13 जून को क्लेमेनटाउन के टर्नर रोड स्थित एक मकान में पति-पत्नी मृत पाए गए थे। अब मृत महिला की पूर्व वीडियो हुई वायरल.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

पिछले दिनों 13 जून को देहरादून के क्लेमेनटाउन इलाके में टर्नर रोड स्थित एक मकान में पति-पत्नी मृत पाए गए थे। मृत महिला का नाम अनम था अब  इस मामले में अनम का एक वीडियो प्रसारित हो रहा है। महिला वीडियो में यह भी कह रही है कि वीडियो बनाने का उद्देश्य है कि उसकी मौत के बाद किसी को परेशान न किया जाए।

क्लेमेनटाउन क्षेत्र में मकान में मृत मिले दंपती काशिफ और अनम प्रकरण में अनम का एक वीडियो प्रसारित हो रहा है। वीडियो में महिला अपने भाई पर उसे व उसके पति को मारने की योजना का आरोप लगा रही है।

इसके साथ वीडियो में महिला यह कह रही है कि उसके भाई उसे व उसके पति को मारने की तैयारी कर रहे थे। उसके पति को झूठे केस में फंसाने की तैयारी की जा रही थी। उसके भाई ने उसे बहुत परेशान किया उसे नींद की गाेलियां तक खिलाई।

अनम के भाई के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज

महिला वीडियो में यह भी कह रही है कि वीडियो बनाने का उद्देश्य है कि उसकी मौत के बाद किसी को परेशान न किया जाए। बीते बुधवार को मृतक काशिफ के पिता ने काशिफ की पत्नी के भाई पर हत्या का आरोप लगाया था। अनम के भाई पर उन्हें संपत्ति को लेकर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है। शिकायत पर पुलिस ने अनम के भाई के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर किया है।

मकान में मृत पाए गए थे पति-पत्नी

बीते 13 जून को क्लेमेनटाउन के टर्नर रोड स्थित एक मकान में पति-पत्नी मृत पाए गए थे। दोनों की पहचान काशिफ और उसकी पत्नी अनम निवासी नांगल, सहारनपुर के रूप में हुई थी। दंपती के बीच में उनका पांच दिन का नवजात जीवित मिला था। जबकि, दंपती के शव सड़ चुके थे, बच्चे के शरीर पर भी बैक्टीरियल संक्रमण के कारण घाव बन गए थे।

जानकारी के अनुसार, अनम काशिफ की दूसरी पत्नी थी। वह दून में रहकर कारोबार करता था। कुछ दिनों से काशिफ अपनी पहली पत्नी का फोन नहीं उठा रहा था। जिस पर वह सहारनपुर से देहरादून पहुंच गई। क्षेत्रवासियों की शिकायत पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कमरे के एक दरवाजे पर ताला लटका था और पिछला दरवाजा अंदर से बंद था।

पुलिस जैसे-तैसे अंदर पहुंची थी। पोस्टमार्टम में मृत्यु का कारण स्पष्ट भी नहीं हुआ था। ऐसे में शवों के बिसरा जांच के लिए प्रयोगशाला भिजवाया गया था। अब इस घटना के एक सप्ताह बाद काशिफ के पिता मोहतशिम ने थाने में तहरीर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *