उत्तराखंड के देहरादून और देश की राजधानी दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घघाटन पढ़िए. खासियत, समय और किराया की पूरी जानकारी.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

दिल्ली से देहरादून जाने में करीबन हम सभी को 5 से 6 घंटे लग जाया करते थे, जिसमें आप आधे से एक घंटे वाला जाम भी लगा लीजिए, मतलब कुल मिलाकर इंसान को पास के सफर में 6 से 7 घंटे का वक्त लग ही जाता है। लेकिन अब ये परेशानी आपकी दूर होने वाली है, बता दें उत्तराखंड के देहरादून और देश की राजधानी दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को 25 मई बृहस्पतिवार को  हरी झंडी मिल गई।इसका उद्घघाटन रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया.

वंदे भारत के चलने से देहरादून और दिल्ली के बीच का यात्रा समय थोड़ा कम हो जाएगाजहां आपको देहरादून जाने में 6 घंटे लग जाया करते थे, वहीं अब आपको 4 घंटे 20 से 45 मिनट में आप अपने डेस्टिनेशन तक पहुंच जाएंगे। ये ट्रेन नियामत रूप से 28 मई से चलना शुरू होगी, चलिए आपको इस रूट की थोड़ी और जानकारी देते हैं।

वंदे भारत ट्रेन बुधवार को छोड़कर बाकी हफ्ते के छह दिन चला करेगी। ट्रेन देहरादून से 7 बजे चलेगी और 11.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंच जाएगी। अगर आप दिल्ली से देहरादून जाना चाहते हैं, तो आनंद विहार से शाम 5.50 बजे आनंद विहार से ट्रेन ले सकते हैं, रात के 10.35 बजे तक ट्रेन देहरादून पहुंच जाएगी। बता दें, 314 किमी का ये सफर वंदे भारत से आप मात्र 4 घंटे 20 से 45 मिनट में पूरा कर सकेंगे। ये ट्रेन दिल्ली और देहरादून के बीच चलने वाली सबसे तेज ट्रेन होगी।

स्टेशन – समय

  • ​ देहरादून – सुबह 7 बजे
  • हरिद्वार – 8 बजे
  • रूड़की – 8.49 बजे
  • सहारनपुर – 9.27 बजे
  • मुजफ्फरगनर – 10.07 बजे
  • ​ मेरठ  – 10.37 बजे
  • आनंद विहार रेलवे स्टेशन – सुबह 11.45 बजे

दिल्ली से देहरादून का रूट शेड्यूल

    • आनंद विहार – शाम 5.20 बजे
    • मेरठ – 6.38 बजे
    • मुजफ्फरनगर – 7.08 बजे
    • सहारनपुर – 7.55 बजे
    • रुड़की – 8.31 बजे
    • हरिद्वार- 9.15 बजे
    • देहरादून – रात 10.35 बजे

किराया –

      • देहरादून से हरिद्वार (52 किमी)के लिए इकोनॉमी क्लास का किराया – 955रुपए और कुर्सी यान का 540 रुपए है।
      • देहरादून से रुड़की (93 किमी) के लिए इकोनॉमी क्लास का किराया – 980 रुपए है, वहीं कुर्सी यान का 550 रुपए है।
      • देहरादून से सहारनपुर (128 किमी) के लिए 1090 रुपए और 600 रुपए कुर्सी यान के लिए है।
      • देहरादून से मुजफ्फरनगर (186 किमी) के लिए 1300 रुपए है और कुर्सी यान का 705 रुपए है।
      • देहरादून से मेरठ (242 किमी) के लिए 1495 रुपए और कुर्सी यान 805 है।
        • देहरादून से आनंद विहार टर्मिनल (302 किमी) के लिए 1695 रुपए और 900 रुपए कुर्सी यान के लिए।
        • आनंद विहार टर्मिनल से देहरादून (302 किमी) के लिए इकोनॉमी क्लास का किराया 1890 रुपए और कुर्सी यान का 1065 रुपए है।

        जानकारी के अनुसार इसकी रफ्तार 63.41 तय की गई है, वहीं अधिकतम रफ्तार 110 किमी प्रतिघंटा रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *