उत्तराखंड सरकार का प्रहार, विकासनगर ढकरानी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाए जाने के बाद दोबारा कब्जा करने वालों पर मामला दर्ज.

Sushil kaushik for NEWS EXPRESS INDIA

उत्तराखंड के पछुवादून क्षेत्र में ढकरानी इलाके से हटाए गए अतिक्रमण पर पुनः अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। उल्लेखनीय है उत्तराखंड सरकार के बुलडोजर ने पिछले माह ढकरानी क्षेत्र में आसन शक्ति नहर किनारे जल विद्युत निगम की भूमि पर अवैध रूप से काबिज सैकड़ों मकान ध्वस्त कर दिए थे। इस क्षेत्र में कुछ समय बाद फिर से कुछ लोगों ने कब्जे कर लिए, जिसके बारे में निगम द्वारा प्रशासन को जानकारी दी गई। उसके बाद निगम के द्वारा पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

हिमाचल बॉर्डर से लगे विकासनगर के ढकरानी क्षेत्र में हटाए गए अतिक्रमण के बाद पुनः कुछ लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जे कर लिए गए हैं। विकासनगर के एसडीएम विनोद कुमार से मिली जानकारी के अनुसार निगम से इस बारे में लिखित सूचना मिली थी। जांच के बाद पुलिस को मामला दर्ज करने के लिए कहा गया, जिसके बाद पुलिस ने हसीना, इस्लाम, सुलेमान मिर्जा के खिलाफ सरकारी संपत्ति पर कब्जा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड की बीजेपी सरकार ने स्पष्ट कहा है कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, चाहे कितना ही वो प्रभावशाली व्यक्ति क्यों न हो। जानकारी के मुताबिक पछुवा देहरादून में ग्राम सभा की जमीनों पर भी अवैध रूप से बसे और इनको बसाए जाने वाले लोगों के खिलाफ भी सख्ती की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *