उत्तराखंड के चंपावत जिले में एक दर्दनाक हादसा: हादसे में तीन लोगों की मौत.

Rajender Singh for NEWS EXPRESS INDIA

उत्तराखंड के चंपावत जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां जिले के अमोड़ी खटोली मार्ग में एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

जिला आपदा परिचालन केंद्र से प्राप्त सूचना के अनुसार रविवार को अपराह्न् को अपराह्न् में जिले के अमोड़ी खटोली मार्ग में वाहन दुर्घटना में 3 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई, तथा 2 व्यक्ति घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल पुलिस व राजस्व की टीम (तहसीलदार चंपावत ज्योति धपवाल) सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी तथा एम्बुलेंस मौके को रवाना हुई। टीम द्वारा घायलों को तत्काल एम्बुलेंस से उप जिला चिकित्सालय टनकपुर ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने सड़क हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों से अपनी संवेदना व्यक्त की है, साथ ही घायलों को सरकार द्वारा हर संभव उपचार करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार मृतकों के परिजनों के साथ है। घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना की सूचना प्राप्त होते ही क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता दीपक बोहरा से वार्ता की तथा जानकारी ली।

मृतकों में राजेंद्र सिंह पुत्र कुंवर सिंह, उम्र 40 वर्ष निवासी तल्ली खटौली। शंकर सिंह पुत्र मान सिंह, उम्र 55 वर्ष, निवासी कांडा डोला, जगत पुत्र माधव सिंह, उम्र 62 वर्ष, निवासी लडाबोरा शामिल है। तथा घायलों में कुंदन सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह, उम्र 50 वर्ष, निवासी पचनई स्वरूप सिंह पुत्र पान सिंह, उम्र 44 वर्ष, निवासी तल्ली खटौली आदि हैं।दोनों घायलों का टनकपुर उप चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है।

प्राप्त सूचना अनुसार, घायल कुंदन सिंह को प्राथमिकता उपचार के बाद टनकपुर से हायर सेंटर सुशीला तिवारी चिकित्सालय, हल्द्वानी रेफर किया गया। जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त किया और कहा कि घायलों का हर संभव उपचार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *