VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में अपने आवास पर लोगों के साथ होली मिलन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अपनी मां को तिलक लगाकर उनका आशीर्वाद लिया। सीएम ने कहा कि मां का आशीर्वाद हमेशा उन्हें देवभूमि की सेवा की नई ऊर्जा देता है। खटीमा में अपने निजी आवास पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लोगों के साथ होली मिलन किया।
इस मौके पर बड़ी संख्या में आए लोगों ने सीएम धामी को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी। महिलाओं और बच्चों ने भी सीएम धामी को गुलाल लगाकर होली का उत्साह साझा किया ।मुख्यमंत्री ने भी सभी को होली की बधाई और शुभकामना दी। इस दौरान कई लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र दिया। जिन पर मुख्यमंत्री ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री को होली की शुभकामनाएँ देने आई महिलाओं ने होली के गीत गाए। सीएम धामी भी होली के गीतों के उल्लास में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री की मां बिश्ना देवी भी होली मिलन में शामिल हुईं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपनी मां को तिलक लगाया और पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। इस अनुभव को सीएम ने सोशल मीडिया पर भी साझा किया है। सीएम धामी ने कहा है कि वात्सल्य से भरा मां का आशीर्वाद हमेशा उन्हें देवभूमि की सेवा की नई ऊर्जा देता है। सीएम धामी ने मां को तिलक लगाकर आशीर्वाद लेते तस्वीर भी साझा की है। जो देश- दुनिया को देवभूमि के संस्कारों का संदेश दे रही है।