मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के भाई शीशपाल अग्रवाल के घर हुई डकैती के मामले में पुलिस ने एक और बदमाश को गिरफ्तार कर तीन लाख रुपये की नकदी बरामद की।

Rajender Singh for NEWS EXPRESS INDIA

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के कारोबारी भाई शीशपाल अग्रवाल के घर हुई डकैती के मामले में पुलिस ने एक और बदमाश को गिरफ्तार कर तीन लाख रुपये की नकदी बरामद की। साथ ही पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए बदमाश तहसीम के घर से 11.50 लाख के जेवर बरामद किए।

दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि घराट रोड डोईवाला निवासी शीशपाल अग्रवाल के घर पर हुई डकैती में चार आरोपियों को 19 अक्तूबर को गिरफ्तार किया गया था। इनमें से एक तहसीम को शनिवार को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया गया था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर खैल, कांधला, शामली से 15 लाख कीमत के गहने बरामद किए हैं। वहीं मुजफ्फरनगर के शाहबुद्दीनपुर निवासी फरार मोहम्मद रियाज को नेपाली फार्म से गिरफ्तार किया गया।

बताया कि उसके पास से 3.50 लाख रुपये नकद मिले हैं। डकैती के मामले में चार आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। इनमें नावेद गैंग का लीडर नावेद इकबाल, मेहरबान बावला, वसीम और तौकीर शामिल हैं। सभी खालापार मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं। एसएसपी ने इन सभी पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इनकी गिरफ्तारी के लिए अभी भी टीमें मुजफ्फरनगर और आसपास के क्षेत्रों में दबिश दे रही हैं। प्रेस वार्ता में एसपी देहात कमलेश उपाध्याय, सीओ डोईवाला अनिल कुमार शर्मा, इंस्पेक्टर डोईवाला राजेश साह, दरोगा सुमित चौधरी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *