हरिद्वार के ज्वालापुर में शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो लोगों की मौत.

Anil Singh for NEWS EXPRESS INDIA

हरिद्वार के ज्वालापुर में शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना से जीआरपी में हड़कंप मच गया। जीआरपी की टीम ने पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम करीब छह बजे ज्वालापुर में ट्रक यूनियन स्थित कब्रिस्तान के पास से रेल पटरी पर दो लोग गुजर रहे थे। तभी दोनों देहरादून-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। ट्रेन दिल्ली जा रही थी। ट्रेन की टक्कर लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रेन गुजरने के बाद पटरी के पास से निकल रहे कुछ लोगों ने घटना की जानकारी जीआरपी को दी।

जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास किए। मगर रात तक दोनों की शिनाख्त नहीं हो पाई। बताया कि दोनों की जेब से पहचान के लिए कुछ नहीं मिला है। उनके पास से कोई सामान भी नहीं मिला है। अंदाजा लगाया जा रहा ट्रेन से कटने वाले दोनों आसपास के रहने वाले हो सकते हैं। दोनों शवों की पहचान कराने के लिए आस पास के लोगों से शिनाख्त कराई गई, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। मृतकों की उम्र 30 से 35 साल के बीच है। शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

बृहस्पतिवार को ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के पास एक अज्ञात युवक का शव मिला है। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हुई है। जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को ज्वालापुर रेलवे स्टेशन सेक्टर दो के पास रेल पटरी के पास एक युवक का शव मिला है। स्टेशन मास्टर की सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। थानाध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक के सिर और पैर पर चोटें आई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *