VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
दुनिया का ऐसा देश जहां दो महीने सूरज ढलता ही नहीं. रात होती ही नहीं. सूरज बीच रात में भी होराइजन पर दिखता है. इन दो महीनों में धरती के घूमने से जो अंधेरा आता है, वो इस देश के बगल से निकल जाता है. शाम होती है लेकिन रात नहीं होती. थोड़ा धुधंलका होता है पर अंधेरा नहीं होता.
दुनिया के ऊपर छोर पर यानी आर्कटिक सर्किल (Arctic Circle) में एक ऐसा देश है, जहां पर दो महीनों के लिए सूरज सोता नहीं है. मतलब ढलता नहीं है. बस क्षितिज (Horizon) पर जाकर टिक जाता है. रात के 12 बजे भी वहीं रहता है. इसलिए इस देश को लैंड ऑफ मिडनाइट सन (Land of Midnight Sun) भी कहते हैं. हैरान हुए न यह जानकर. तो क्या इस देश के लोग दो महीने सोते नहीं हैं? दिन और रात का पता कैसे चलता है?
इस देश का नाम है नॉर्वे (Norway). मई से लेकर जुलाई के बीच करीब 76 दिनों तक सूरज यहां पर ढलता नहीं है. असल में नॉर्वे धरती की ऐसी जगह पर स्थित है. जो पृथ्वी के उत्तरी ध्रुव के पास है. धरती पर अपनी धुरी पर घूमती है, तब सूरज के विपरीत दिशा वाले हिस्से में अंधेरा होता है. लेकिन नॉर्वे के किनारे-किनारे से अंधेरा निकल जाता है. लेकिन सिर्फ इन दो महीनों में ही.
ऐसा नहीं है कि सिर्फ नॉर्वे ही एक इकलौता देश है, जहां पर ऐसा होता है. आर्कटिक सर्किल के नॉर्वे, फिनलैंड, स्वीडन, कनाडाा का नुनावुत, आइसलसैंड और अलास्का का बरो में भी ऐसा होता है. लेकिन कम दिन कम होते हैं. सिर्फ नॉर्वे ऐसा देश है जहां पर दो महीने सूरज ढलता ही नहीं है. समुद्र के किनारे अगर आप खड़े होकर देखेंगे तो सूरज आपको क्षितिज पर टिका हुआ दिखाई देगा. जून में अधिकतम 40 मिनट की रात होती है. क्योंकि इस समय धरती का उत्तरी हिस्सा 66 डिग्री से 90 डिग्री लैटिट्यूड के बीच रहता है.