सावधान राजधानी देहरादून में एक तरफ डेंगू और वायरल का प्रकोप जारी है तो दूसरी तरफ बच्चों में एक संक्रामक रोग फैल रहा है पढ़िए एक्सपर्ट से बचने के उपाय.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

राजधानी देहरादून में एक तरफ डेंगू और वायरल का प्रकोप जारी है तो दूसरी तरफ बच्चों में एक संक्रामक रोग फैल रहा है, जिसके चलते बच्चों को बुखार, हाथ-पैर और मुंह में फफोले और छाले पड़ रहे हैं, जिससे खाना खाने में तकलीफ हो रही है. दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रोजाना 2 से 5 मरीज इस बीमारी के आ रहे हैं. इस बीमारी को एचएफएमडी ( Hand, foot and mouth disease) कहते हैं. जो कॉक्ससैकी नामक वायरस से फैलता है. यह जानकारी बाल रोग विशेषज्ञ और दून अस्पताल की बालरोग विभागाध्यक्ष डॉ. नूतन सिंह ने दी है.

बाल रोग विशेषज्ञ डॉ नूतन सिंह ने बताया कि एचएफएमडी नाम का संक्रामक रोग बच्चों को अपना शिकार बना रहा है. इससे अपने बच्चों को बचाने के लिए जरूरी है कि साफ-सफाई का खास खयाल रखें. जितना हो सके दूषित वस्तुओं और किसी तो खाने पीने की वस्तु के संपर्क से दूर रखें.

HFMD के लक्षण

HFMD नाम की यह बीमारी 5 से 6 वर्ष के बच्चों में फैल रही है. जिन बच्चों का इम्यून सिस्टम कमजोर है, वे इस संक्रामक रोग की चपेट में आ रहे हैं. इससे संक्रमित बच्चों में बुखार, मुंह में छाले, हाथ-पैर में फफोले, गले में दर्द और खाना खाने में परेशानी जैसे लक्षण पाए जाते हैं.

HFMD से बचाने के टिप्स

 

यदि कोई बच्चा पहले से संक्रमित है तो उसके संपर्क में दूसरे बच्चे को न आने दे.
संक्रमित बच्चे को मुंह पर रुमाल रखकर छींकना-खाँसना चाहिए.
संक्रमित बच्चे के साथ दूसरे बच्चे को खाना-पीना नहीं चाहिए.
संक्रमित बच्चे के कपड़े अलग गर्म पानी में धोने चाहिए.
बच्चे के इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए जरूरी न्यूट्रीशन देने चाहिए.
बच्चे की साफ-सफाई का खास ख्याल रखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *