आयुर्वेद विश्वविद्यालय में नौकरी के नाम पर डेढ़ करोड़ रुपये ठगने के आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

आयुर्वेद विश्वविद्यालय में नौकरी के नाम पर डेढ़ करोड़ रुपये ठगने के आरोपी मृणाल धूलिया की पत्नी और 15 हजार रुपये की इनामी योगिता धूलिया को पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया। योगिता को महाराष्ट्र से ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लाया जा रहा है।

एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि जनवरी 2019 में आजाद डिमरी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि ओजस्वी एसोसिएट नाम से फर्म चलाने वाले मृणाल धूलिया और उनकी पत्नी योगिता धूलिया ने नौकरी के नाम पर ठगी की थी। उन्होंने आयुर्वेद विवि में फार्मासिस्ट के 90 पद सृजित कराने के नाम पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये लिए थे। पुलिस ने आरोपियों की तलाश की, लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े। सात जुलाई 2020 को पुलिस ने मृणाल धूलिया को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन योगिता फिर भी हत्थे नहीं चढ़ी.
पिछले दिनों योगिता के ऊपर पुलिस ने 15 हजार रुपये का इनाम रखा था। अब इनामी आरोपियों की गिरफ्तारी के अभियान के तहत नेहरू कॉलोनी पुलिस और एसओजी ने जांच पड़ताल की। इसके बाद बृहस्पतिवार को योगिता धूलिया को महाराष्ट्र के रायगढ़ में गिरफ्तार कर लिया गया। वहां से उसे ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लाया जा रहा है। आरोपी योगिता धूलिया लगातार हुलिया और ठिकाने बदलकर मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में रह रही थी। बताया कि महिला की गिरफ्तारी करने वाली टीम को 10 हजार रुपये नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *