पेपर लीक करने के मामले का खुलासा: कुमाऊं मंडल के तीन शहरों में पहुंची: एसटीएफ देहरादून की टीम ने सात अन्य लोगों को पकड़ा.

Rajender Singh for NEWS EXPRESS INDIA

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में हुई धांधली सामने आने के बाद से एसटीएफ ने शनिवार को कुमाऊं में धरपकड़ की। हल्द्वानी, रामनगर और काशीपुर पहुंची एसटीएफ देहरादून की टीम ने सात अन्य लोगों को पकड़ा है। टीम पुलिस अधिकारी के गनर समेत काशीपुर से दो लोगों को देहरादून ले गई है। आयोग के अनुसचिव राजन नैथानी ने 22 जुलाई को देहरादून के रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले के खुलासे के लिए एसटीएफ और साइबर सेल की संयुक्त टीम गठित की गई है।

देहरादून पुलिस ने 24 जुलाई को मामले का खुलासा कर पेपर लीक करने के छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उनके कब्जे से 37,18,000 रुपये की नकदी बरामद हुई थी। जांच के दौरान काशीपुर के एक अधिकारी के गनर समेत दो लोगों की भूमिका भी चर्चा के दायरे में आई। जांच के दौरान मिले सबूत के आधार पर मुकदमे के विवेचना अधिकारी प्रदीप राणा के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम काशीपुर पहुंची।

काशीपुर पहुंची एसटीएफ की टीम एक पुलिस अधिकारी के गनर समेत दो लोगों को उठाया। हिरासत में लिए गए काशीपुर के जसपुर खुर्द निवासी दीपक के घर से 35,89,200 रुपये बरामद किए है। एसएसपी एसटीएफ अजय कुमार सिंह ने बताया कि इस घोटाले के तार कुमाऊं में कई शहरों से जुड़े हैं। वहां भी पुलिस की टीमें भेजी गईं हैं। बताया कि मुकदमे की विवेचना देहरादून में हो रही है, ऐसे में संदिग्धों को पूछताछ के लिए देहरादून बुलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रविवार को इस मामले में कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *