उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना के 308 नए केस.सबसे अधिक 177 नए केस देहरादून में.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना के 308 नए केस सामने आए। 164 मरीज ठीक भी हुए। संक्रमण दर 13.73 प्रतिशत पहुंच गई है। रिकवरी दर 94.60 प्रतिशत पहुंच गई है। एक्टिव केसों की संख्या 1495 हो गई है। शुक्रवार को सबसे अधिक 177 नए केस देहरादून में सामने आए।

18 केस अल्मोड़ा, एक बागेश्वर, तीन चमोली, एक चंपावत, 32 हरिद्वार, 34 नैनीताल, 12 पौड़ी, दो पिथौरागढ़, एक रुद्रप्रयाग, चार टिहरी, सात यूएसनगर, 16 उत्तरकाशी में सामने आए। 2843 सैंपल टेस्ट को भेजे गए। कुल 41465 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ। इसमें 38351 लोगों को बूस्टर डोज लगाई गई।

जिला अस्पताल में 12 मरीज कोरोना संक्रमित मिले
अल्मोड़ा जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। शुक्रवार को भी जिला अस्पताल में उपचार कराने पहुंचे 12 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुर्ठ। यहां सात साल के एक बच्चे में भी संक्रमण की पुष्टि हुई। जिला अस्पताल में इन दिनों पर्चा काउंटर के पास ही रैपिड टेस्ट से कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच की जा रही है। शुक्रवार को भी जिला अस्पताल में उपचार को सर्दी जुकाम, बुखार समेत कोरोना संदिग्ध 60 मरीजों की जांच की गई।

जिसमें सात साल के बच्चे समेत 12 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि की गई। एहतियातन सभी संक्रमित मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है। इधर, लगातार संक्रमित मरीज सामने आने से लोगों में कोरोना को लेकर भय पैदा हो रहा है। अस्पताल प्रशासन ने एहतियातन बिना मास्क के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है।

जिसमें सात साल के बच्चे समेत 12 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि की गई। एहतियातन सभी संक्रमित मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है। इधर, लगातार संक्रमित मरीज सामने आने से लोगों में कोरोना को लेकर भय पैदा हो रहा है। अस्पताल प्रशासन ने एहतियातन बिना मास्क के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है।

हल्द्वानी जिले में कोरोना के 34 नए मरीज मिले
कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को जिले में 34 नए कोरोना मरीज आए। गुरुवार को जिले भर में 70 मरीज पॉजिटिव पाए गए थे। अब कुल मरीजों की संख्या 238 तक पहुंच गई है। सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी ने बताया कि संक्रमित मरीजों को आइसोलेट किया गया है। कोरोना संक्रमण में तेजी को देखते हुए लोगों से एहतियात बरतने और कोविड नियमों का पालन करने को कहा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *