पंजाब पुलिस ने सहारनपुर में गैरकानूनी दवा गोदाम पकड़ा: सप्लायर गिरफ्तार : पिछले 5 वर्षों से फतेहगढ़ साहिब, मोहाली, नवांशहर, रोपड़, पटियाला और लुधियाना में नशीली दवाईयां सप्लाई.

Asutosh for NEWS EXPRESS INDIA

पंजाब पुलिस ने उत्तर प्रदेश में रेड कर गैरकानूनी दवा गोदाम पकड़ा है। वहां से 7 लाख से ज्यादा गोलियां, कैप्सूल और टीके जब्त किए गए हैं। पुलिस ने मुख्य सप्लायर आशीष विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है। वह उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में आईटीसी नजदीक खलासी लाइन का रहने वाला है।

पंजाब पुलिस की UP में रेड:सहारनपुर में गैरकानूनी दवा गोदाम पकड़ा; 7 लाख नशीले कैप्सूल, टेबलेट और टीके जब्त, सप्लायर गिरफ्तार
चंडीगढ़14 घंटे पहले

सहारनपुर में गैरकानूनी दवा गोदाम पकड़ा; 7 लाख नशीले कैप्सूल, टेबलेट और टीके जब्त, सप्लायर गिरफ्तार|पंजाब,Punjab – Dainik Bhaskar
उत्तर प्रदेश से पकड़े गए आरोपी और बरामद नशीली दवाओं के बारे में जानकारी देते DIG गुरप्रीत भुल्लर।
पंजाब पुलिस ने उत्तर प्रदेश में रेड कर गैरकानूनी दवा गोदाम पकड़ा है। वहां से 7 लाख से ज्यादा गोलियां, कैप्सूल और टीके जब्त किए गए हैं। पुलिस ने मुख्य सप्लायर आशीष विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है। वह उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में आईटीसी नजदीक खलासी लाइन का रहने वाला है।

वह पिछले 5 वर्षों से फतेहगढ़ साहिब, मोहाली, नवांशहर, रोपड़, पटियाला और लुधियाना में नशीली दवाईयां सप्लाई कर रहा था। यह आराोपी फतेहगढ़ पुलिस को अमलोह, सरहिंद, बडाली आला सिंह और खमाणो थाने में NPDS एक्ट के तहत दर्ज 4 कॉमर्शियल मामलों में वांटेड था।

यह हुई बरामदगी
रोपड़ रेंज के DIG गुरप्रीत भुल्लर ने बताया कि गैरकानूनी गोदाम से 4.98 लाख गोलियां लोमोटिल, 97,200 एल्प्राजोलम, 75,480 प्रॉक्सीवोन कैप्सूल, 21,600 शीशी एवल, बुप्रेनॉर्फीन के 16,600 इंजेक्शन और 550 गोलियां ट्रामाडोल बरामद की गई है।

ऐसे मिला सुराग
पंजाब पुलिस ने चमकौर साहिब के रहने वाले सुखविंदर सिंह काला और हरजसप्रीत सिंह को पकड़ा था। उनसे बूफ्रोनॉर्फीन के 175 टीके और एवल की 175 वॉयल बरामद की गई थी। इसके बाद क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने इसकी जांच की। जिसमें उत्तर प्रदेश के इस गैरकानूनी गोदाम का पता चला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *