बारिश से देहरादून-दिल्ली मार्ग पर मोहंड में भूस्खलन हो गया है। इससे हाईवे तीन घंटे तक बंद रहा।

Saurabh CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

देहरादून : भारी वर्षा के कारण दोपहर को मोहंड में यूपी की सीमा में भूस्खलन से देहरादून-दिल्ली राजमार्ग तीन घंटे बंद रहा। मुख्य मार्ग बंद होने से दिल्ली, मेरठ, सहारनपुर, रुड़की, मुजफ्फरनगर जाने वाले व देहरादून आने वाले वाहनों की दोनों ओर लंबी कतार लग गई।

दिल्ली-मेरठ की ओर जाने वाले वाहनों को वाया हरिद्वार भेजा गया। वहीं, कुछ समय छोटे वाहनों को पास करवाया गया, लेकिन जब मलबे की सफाई करवाई तो उस दौरान रास्ता पूर्ण तौर पर बंद कर दिया गया।

शनिवार को सुबह से ही वर्षा होती रही। इस कारण दोपहर एक बजे मोहंड के निकट तीन जगह मलबा सड़क पर आ गया। सड़क पर मलबा आने के कारण भारी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया। जबिक छोटे वाहनों को धीरे-धीरे पास करवाया गया।

इसके बाद ढाई बजे मार्ग से मलबा हटाने का काम शुरू किया गया, जिसके चलते छोटे वाहनों को भी रोक दिया गया। इस दौरान दिल्ली, मेरठ जाने वाले वाहनों को आइएसबीटी से वाया हरिद्वार से आगे भेजा गया। करीब चार बजे मार्ग खुलने के बाद भारी वाहनों का आवागमन शुरू हो पाया।

मलबा हटने तक करीब तीन घंटे सड़क पर पुलिस बल तैनात रहा। किसी तरह धीरे-धीरे छोटे वाहनों को पास करवाया गया। मलबे के कारण आइएसबीटी तक जाम की स्थिति बनी रही। दिल्ली से देहरादून आने वाले छोटे व बड़े वाहन तीन घंटे देरी से पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *