उत्तराखंड में कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने खास इंतजाम. इस बार शिवभक्तों की सुरक्षा में सीसीटीवी और ड्रोन के साथ करीब 10 हजार पुलिसकर्मी तैनात.

Rajender Singh for NEWS EXPRESS INDIA

इस साल सावन के महीने में 4 करोड़ कांवड़ यात्रियों के देश के अलग-अलग इलाकों से उत्तराखंड आने की उम्मीद है. राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ यात्रियों से अपील की है कि हर कांवड़ यात्री कम से कम यहां एक पौधा लगाकर जाए.

सीएम धामी ने मुताबिक हर कांवड़ यात्री 1 पौधा लगाकर जाता है तो उत्तराखंड में 4 करोड़ नए पौधे लगेंगे. इससे प्रदेश की इकोलॉजी में भी सुधार होगा. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कांवड़ यात्रा को गंबीरता लेते हुए काम करें.

बता दें कि इस साल उत्तराखंड में कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने खास इंतजाम किए हैं. इस बार शिवभक्तों की सुरक्षा में सीसीटीवी और ड्रोन के साथ करीब 10 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने हाल ही में बताया था कि श्रावण के महीने में शिव भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों का उपयोग किया जाएगा.

सोशल मीडिया के माध्यम से भी निगरानी

डीजीपी अशोक कुमार के मुताबिक कावड़ यात्रा के तहत कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सोशल मीडिया की निगरानी की जाएगी. कांवड़ियों से सोशल मीडिया के माध्यम से शांति बनाए रखने में पुलिस और स्थानीय प्रशासन का सहयोग करने की अपील भी की जाएगी.

सावन के साथ शुरू होती है कांवड़ यात्रा

इस साल 14 जुलाई से सावन के महीने की शुरूआत होगी, जो 12 अगस्त तक रहेगा. इस दौरान ही भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए उनके भक्त इस महीने में कांवड़ लेने जाते हैं. इस वर्ष 14 जुलाई से कांवड़ यात्रा भी शुरू होगी. इस दौरान श्रद्धालु गंगा नदी से जल भरकर शिव मंदिर पहुंचते हैं और शिवलिंग पर चढ़ाते हैं. इस दौरान भगवान शिव की प्रिय चीजें भी शिवलिंग पर चढ़ाई जाती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *