महिला विदेश भेजने के नाम पर आइलेट सेंटर संचालक ने अपने साथी के साथ मिलकर 28 लाख 75 हजार रुपये ठग लिए।

Herdyes goswami for NEWS EXPRESS INDIA

नानकमत्ता महिला विदेश भेजने के नाम पर आइलेट सेंटर संचालक ने अपने साथी के साथ मिलकर 28 लाख 75 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

क्षेत्र की सिसई खेड़ा निवासी रंजीत कौर पत्नी जसवीर सिंह ने शुक्रवार को पुलिस को तहरीर सौंपी। कहा वह किसी काम से कनाडा जाना चाहती थी। 20 जुलाई 2021 को रुद्रपुर के गुरुद्वारा रोड आवास विकास स्थित आइलेट आफिस कॅरियर प्लस कॉन्सोनेंट के संचालक सुखबीर सिंह बेदी निवासी पुरानी मंडी किच्छा से मिली।

ऑफिस में सुखबीर बेदी ने राकेश ओझा निवासी 901 टावर वन पारसनाथ ग्रेटर नोएडा निवासी व्यक्ति से मिलाया। दोनों ने कहा कि वह विदेश भेजने के साथ ही वर्क परमिट दिला कर विदेश मे नौकरी भी लगवाते हैं। उसकी 28 लाख 75 हजार रुपये में कनाडा भेजने की बात हुई। 2 अगस्त 21 को पांच लाख तथा 25 अक्तूबर 21 को सात लाख रुपये नगद दिए। शेष रकम ग्रेटर नोएडा निवासी के खाते में छह बार में ट्रांसफर कर दी। 30 मई को फर्जी मेल आने पर उसे ठगी का अहसास हुआ। 15 जून को अपने पति व अन्य लोगों के साथ रुद्रपुर स्थित ऑफिस गई। सुखवीर बेदी ने कहा कि उन्होंने पैसे राकेश ओझा को दिए हैं, उन्हीं से मांगे तथा धक्के मार कर ऑफिस से निकाल दिया। थानाध्यक्ष केसी आर्य ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 420 के तहत केस दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *