कनाडा भेजने के नाम पर 15.25 लाख रुपए ठगने का मामला। रुपये वापस मांगने पर धमकी.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

बराड़ नगर, रुद्रपुर निवासी व्यक्ति के भतीजे को कनाडा भेजने के नाम पर 15.25 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। रुपये वापस मांगने पर धमकी दी गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।

बराड़ नगर, रुद्रपुर निवासी अजमेर सिंह ने बताया कि उसके दो पुत्र हैं। इसमें एक पुत्र इग्लैंड और दूसरा पुत्र कनाडा में सेटल हैं। उनकी तबीयत खराब रहती है, इसलिए अपने भतीजे बहेड़ी, बरेली निवासी साहब सिंह पुत्र सरजीत सिंह को अपने साथ रखा है।

वर्ष, 2019 में उनकी मुलाकात कतई मिल बहेड़ी, बरेली निवासी गुरविंदर सिंह पुत्र शेर सिंह से हुई। इस दौरान गुरविंदर सिंह ने बताया कि वह वीजा कंसलटेंट का काम करता है और लोगों को विदेश में सेटल कराता है। अजमेर सिंह ने बताया कि इस पर उन्होंने अपने भतीजे को विदेश भेजने के बारे में उससे बात की।

गुरविंदर सिंह ने भतीजे को कनाडा भेजने के लिए 15 लाख रुपये का खर्चा बताया। गुरविंदर सिंह के कहने पर उन्होंने उसके रिश्तेदार जसविंदर सिंह के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से 3.30 लाख रुपये भेजे। इसके अलावा गुरविंदर सिंह की पत्नी कंवल जीत कौर को 5.50 लाख का चेक दिया।

अलग अलग तिथि में कुल 10.25 लाख रुपये गुरविंदर सिंह, कंवलजीत कौर व जसविंदर सिंह के खाते में जमा किए। साथ ही पांच लाख रुपये नकद भी दिए। गुरविंदर सिंह ने आश्वासन दिया गया कि जल्दी ही उनके भतीजे को कनाड़ा भेज दिया जाएगा।

22 अक्टूबर 2019 को उन्हें कनाडा का टिकट और वीजा उपलब्ध कराया गया। जब उनका भतीजा दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा तो पता चला कि टिकट व वीजा फर्जी हैं। रुपये वापस करने को कहा तो टालमटोल करने लगे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।

कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि जांच की जा रही है, इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *