रहस्यमयी गांव जहां लोग महीनों तक सोते हैं.वजह जानकर दंग रह जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

कुदरत की बनाई ये दुनिया अजीबोगरीब चीजों से भरी पड़ी है. अगर आप विश्व के विभिन्न देशों और समाजों का अध्ययन करेंगे, तो आपको काफ़ी कुछ नया और दिलचस्प जानने को मिलेगा.

हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसके बारे में जानकर आपको जरूर कुंभकर्ण (Kumbhkaran) की याद आ जाएगी. यहां लोग किसी भी समय और कहीं भी सो जाते हैं. यहां रहने वाले बाशिंदों की अगर एक बार आंख लग गई तो वह कई-कई महीनों तक सोते ही रहते हैं.

हम बात कर रहे हैं कजाकिस्तान (Kazakhstan) के कलाची गांव (Kalachi Village) के बारे में, जहां लोग इतना सोते हैं जिसकी कोई भी कल्पना नहीं कर सकता. इस वजह से इस गांव को स्लीपी हॉलो भी कहा जाता है. इस अजीबोगरीब गांव में करीब 600 लोग रहते हैं और करीब 160 लोग सोते हुए समय बिताते हैं, लेकिन एक हैरान करने वाली बात यह भी है कि सोने के बाद गांव वाले जो अतीत में हुआ था, वो सब भूल जाते हैं.

इस वजह से होता है ऐसा

इस गांव में रहने वाले लोग कहीं भी सोते हुए मिल जाएंगे. वो मार्केट, स्कूल या सड़क पर कहीं भी सोने लगते हैं. उसके बाद वो कई दिनों तक सोते रहते हैं. यूं तोदुनियाभर के कई वैज्ञानिकों ने इस गांव से जुड़े इस रहस्य पर से पर्दा उठाने की कोशिश की, मगर आज तक कोई नींद के इस रहस्य से पर्दा नहीं उठा पाया है. हालांकि कुछ वैज्ञानिकों ने जरुर इस नींद के लिए एक खास तरह की बीमारी को जिम्मेदार ठहराया है. मगर वो भी इस दावे के लिए कोई ठोस सबूत नहीं रख पाए.

बता दें कि कजाकिस्तान के इस गांव के पास कभी यूरेनियम की खदान हुआ करती थी, जो अब बंद हो चुकी है. इस खदान में जहरीला रेडिएशन होता रहता था. जिस वजह से ही लोगों को ऐसी अजीब बीमारी ने जकड़ लिया है. हालांकि इस गांव में अभी रेडिएशन की कोई खास मात्रा नहीं है.शोधकर्ताओं का मानना है कि इस बीमारी की वजह यूरेनियम की खदानें नहीं है. ये स्लीप डिसऑर्डर यहां के पानी में कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस (Carbon Monoxide Gas) है, जिसकी वजह से यहां के लोग महीनों तक सोते रहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *