सुहागरात पर लाइट गई तो छत पर सो गया था दूल्हा, रात के अंधेरे में दुल्हन हुई फुर्र

RAJESH KUMAR for NEWS EXPRESS INDIA

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक दुल्हन सुहागरात पर दूल्हे को धोखा देकर फुर्र हो गई. महिला अपने साथ सोने-चांदी के जेवर सहित 11 हजार कैश और मोबाइल भी ले गई.

मामला थाना कटरा इलाके के पलिया दरोबस्त का है. इस गांव के रहने वाले रमेश पाल सिंह के बेटे रिंकू सिंह की शादी कुशीनगर जिले के पटावा थाना क्षेत्र की काजल से तय हुई थी. 27 मई को बारात लेकर सभी लोग वहां गए थे और 28 मई को दुल्हन विदा कराकर अपने गांव ले आए. सभी हारे थके लोग दिन में सो गए. इसके बाद उसी रात करीब 11 बजे बिजली चली गई. गर्मी अधिक होने के कारण दूल्हा रिंकू छत पर जाकर लेट गया.

दूल्हे के परिजनों का आरोप है कि अंधेरे का फायदा उठाते हुए दुल्हन सोने-चांदी के जेवर सहित 11 हजार नकदी, मोबाइल और अन्य सामान लेकर फुर्र हो गई. रात करीब 2 बजे जब बिजली आई तो रिंकू कमरे में पहुंचा, लेकिन पत्नी वहां नहीं दिखी. घर का मेन गेट भी खुला हुआ था.

पत्नी के नंबर पर कॉल किया तो मोबाइल बंद बता रहा था. ससुराल में संपर्क किया, लेकिन उनकी तरफ से भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. दो दिन तक हर संभव कोशिश करने के बाद दुल्हन नहीं लौटी.

वहीं, दूल्हे के परिवार का कहना है कि कहीं न कहीं ये मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. जेवर सहित दुल्हन के गायब होने की सूचना थाने पर दी है. फिलहाल इस मामले में एसपी ग्रामीण संजीव वाजपेयी ने फोन पर बताया कि इस मामले में अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *