शूटिंग के बहाने बुलाया; फिर कर दी हरियाणवी सिंगर की हत्या, कैसे अंजाम दिया इस वारदात को पढ़िए पूरी खबर.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

हरियाणवी सिंगर संगीता उर्फ दिव्या की मौत की गुत्थी सुलझाने का दावा किया गया है. दिल्ली पुलिस की जाफरपुर कलां थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हरियाणा की युवा गायिका संगीता उर्फ दिव्या की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. संगीत की हत्या मामले में तफ्तीश के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों का नाम रवि और नवीन है. बताया जा रहा है कि अल्बम शूटिंग के बहाने आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी.

दिल्ली द्वारका जिला के डीसीपी शंकर चौधरी के मुताबिक, यह हत्याकांड का मामला 21 मई का है, जब युवा गायिका संगीता उर्फ दिव्या को आरोपियों ने एक साजिश के तहत हरियाणा के भिवानी इलाके के मेहम में उसकी हत्या कर दी. संगीता दिल्ली के जफराबाद इलाके में रहती थी. आरोपियों ने उसे मेहम इलाके में एक गाने का अल्बम शूट करने का ऑफर देकर बुलाया गया था. उसी दौरान आरोपियों ने उसकी हत्या कर उसके शव को नेशनल हाइवे के किनारे छुपा दिया. उसके बाद कुछ स्थानीय लोगों की सूचना पर संगीता के शव को मेहम थाना की पुलिसकर्मियों द्वारा उसे बरामद किया गया और उस मामले को दर्ज किया गया था.

पुलिस की मानें तो इसी मामले में दिल्ली के द्वारका इलाके में रहने वाले संगीता के परिजनों ने संगीता की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया गया था. संगीता को दिल्ली में तलाशा जा रहा था, क्योंकि उसका मोबाइल फोन भी बंद मिल रहा था. जब जांच के दौरान दिल्ली पुलिस ने हरियाणा पुलिस से संपर्क किया तो शव के मिलने की जानकारी सामने आई. इसके बाद दिल्ली पुलिस पहुंची और आगे की जांच शुरू की.

बताया जाता है कि संगीता हरियाणवी संगीत में माहिर थीं. वह अक्सर अपने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया करती थीं. 21 मई को वह दिल्ली स्थित अपने आवास से अपने परिजनों को यह बोलकर निकली थी कि वो भिवानी एक म्यूजिक एलबम की शूटिंग के लिए जा रही है और देर शाम तक आ जाएगी, लेकिन दो दिनों के बाद उसके मौत की खबर पुलिस द्वारा दी गई.

इस मामले की जानकारी मिलने के बाद भीम आर्मी पार्टी से जुड़े नेता और कार्यकर्ता जाफरपुर कलां थाना के बाहर संगीता का पार्थिव शव रखकर बैठ गए और पुलिसकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाने लगे. भीम आर्मी की मांग है कि पुलिस अधिकारी को इस एंगल से भी जांच करनी चाहिए कि क्या संगीता के साथ गैंगरेप हुआ था और फिर उसके बाद उसकी हत्या की गई थी? बताया जा रहा है कि संगीता एक दलित परिवार से थी.

इस मामले में द्वारका जिला के डीसीपी शंकर चौधरी ने बताया है कि अभी तक हुई तफ्तीश और मेडिकल जांच के दौरान दुष्कर्म या सामुहिक दुष्कर्म जैसी बात सामने नहीं आई है, लेकिन मामले की नजाकत को देखते हुए हर मुमकिन इनपुट पर हमारी टीम और हरियाणा पुलिस की टीम जांच कर रही है. दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *