मौसम विभाग ने फिर जारी किया तेज बारिश का अलर्ट

Saurabh CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

उत्तराखंड मौसम विभाग के द्वारा एक बार फिर Rain alert जारी कर दिया है। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए इस अपडेट के बाद उत्तराखंड में कई लोगों ने राहत की सांस ली है। लेकिन अब उत्तराखंड के लोगों के लिए मौसम विभाग ने अच्छी खबर दी है।

प्रदेश में अभी चार धाम की यात्रा (Char Dham Yatra) के कारण भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं। पहाड़ों पर चल रही चार धाम की यात्रा के दौरान पिछले दिनों विषम परिस्थिति उत्पन्न होने का मामला सामने आया है। सड़क पर चट्‌टान गिरने के कारण यमुनोत्री और बदरीनाथ हाइवे पर यातायात प्रभावित हुआ। प्रशासनिक स्तर पर सड़कों को खोलने के इंतजाम किए गए हैं। मौसम की मार से बचने के लिए पर्यटकों को सावधान किया गया है।

मौसम विभाग ने 25 मई से एक बार फिर स्थिति में सुधार की भविष्यवाणी की है। देहरादून क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि हमने मौसम की स्थिति में बदलाव की भविष्यवाणी की है और 25 मई तक सतर्क रहने के लिए कहा है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है।

उत्‍तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। केदारनाथ और बदरीनाथ में बर्फबारी हुई। गंगोत्री यमुनोत्री सहित जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में वर्षा हुई। वहीं, हेमकुंड साहिब में हिमपात हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *