परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक हत्या:माता-पिता के साथ तीन बेटियों को निर्मम तरीके से मौत के घाट उतार दिया.पढ़ें पूरी खबर.

Herdyes goswami for NEWS EXPRESS

कोई इंसान जब अपराध करता है. कभी-कभी अपराधिक जुनून में जानवर बन जाता है. अपने स्वार्थ को पूरा करने के लिए निर्मम हत्या करते हुए भी उसका दिल पसीजता नहीं है या रहम नहीं आता है. वही हत्यारा ऐसी स्थिति में फंस जाए उससे बड़ा डरपोक कोई नहीं होता और अपनी जान की भीख मांगता है.

प्रयागराज में एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या की खबर सामने आई है. एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है. हत्यारों ने माता-पिता के साथ तीन बेटियों को निर्मम तरीके से मौत के घाट उतार दिया. यह घटना प्रयागराज के नवाबगंज इलाके की है.सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की बारीकी से जांच कर रही है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि मृतक राहुल तिवारी का उसके ससुराल वालों से जमीन को लेकर कुछ विवाद चल रहा था. वहीं, घर के बाहर एक कुल्हाड़ी भी पड़ी मिली है जिसे जांच के लिए भेज दिया गया है.

धारदार हथियार से पूरे परिवार की निर्मम हत्या

पुलिस के मुताबिक, पत्नी और तीन बच्चों के शव बेड पर पड़े मिले. उनकी गला काटकर हत्या की गई है. तो वहीं, पति का शव बाथरूम में फंदे से लटका मिला है.पति के शरीर पर भी हथियार के जख्म हैं. पुलिस इस मामले की हर एक एंगल से जांच कर रही है.

आरोपियों ने सामूहिक हत्याकांड की इस घटना को अंजाम देने के लिए धारदार हथियार का इस्तेमाल किया. हत्यारों ने धारदार हथियार से राहुल तिवारी (42), प्रीती (38) और तीन पुत्री माही (12) पीहू (7) और पोहू (5) की हत्या कर दी है. हत्याकांड की खबर से इलाके में सनसनी फैली हुई है. हत्या के पीछे की वजह क्या है फिलहाल पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है.

कौशांबी से प्रयागराज में आकर रह रहा था परिवार

दरअसल, इलाके में पूरा परिवार अकेले रहता था. सूचना पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. यह परिवार कौशांबी का रहना वाला था, जोकि प्रयागराज में आकर रह रहा था. हत्या के बाद सभी की लाश बेड पर पड़ी मिली. दरअसल, गंगा पार इलाके में सामूहित हत्याकांड का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी इस तरह की घटना सामने आ चुकी हैं, जिनका आज तक खुलासा नहीं हो सका.

गोहरी में एक ही परिवार के 4 लोगों की हुई थी हत्या

गौरतलब है कि, प्रयागराज के गंगा पार के फाफामऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत अभी विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले ही गोहरी गांव में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी गई थी. वहीं पुलिस अब तक इस मामले में खुलासा नहीं कर सकी है. इस बीच एक बार फिर प्रयागराज के नवाबगंज इलाके में एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है मामले में जांच की जा रही है, हत्या के पीछे की वजह क्या है जल्द ही बताई जाएगी.
वहीं, इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निष्पक्षता के साथ जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

शख्स ने की भाई और उसके परिवार की हत्या
वहीं, दो दिन पहले ओडिशा में एक शख्स ने अपने बड़े भाई और उसके पूरे परिवार की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी. 5 लोगों की हत्या के बाद आरोपी ने वीडियो मैसेज के जरिए अपना अपराध कबूल किया और थाने में सरेंडर कर दिया. 42 वर्षीय आरोपी शिवा प्रसाद साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने हत्या की वजह जमीन विवाद बताया.

‘सजा भुगतने के लिए तैयार हूं’
मामला कटक जिले के कुसुपुर गांव का है. पुलिस के मुताबिक, मरने वालों में अलेख चंद्र साहू (46), उनकी पत्नी रश्मि रेखा (41), बेटी संध्या, दो बेटे साहिल (18) और सौरभ (16) शामिल हैं. आरोपी शिवा ने वीडियो मैसेज में अपने कबूलनामे में कहा, “मेरे बड़े भाई और उनके परिवार के सदस्य मुझे लंबे समय से प्रताड़ित कर रहे थे. एक जमीन को लेकर विवाद के बाद उन्होंने मेरे साथ मारपीट तक कर डाली. मैं गुस्से में आपा खो बैठा और भाई के पूरे परिवार का सफाया कर दिया. अब मैं किसी भी सजा को भुगतने के लिए तैयार हूं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *