केंद्र सरकार ने BH Series Number Plate को Launch किया था, इसके क्या क्या फायदे हैं, कैसी होती है, किन लोगों के लिए होती है, और कैसे आवेदन कर सकते हैं?

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

जैसे-जैसे समय बीता जा रहा है, तो इसी के साथ-साथ परिवहन से संबंधित भी नए नियम बनाए जा रहे हैं ताकि लोगों के लिए आसानी हो सकें। पिछले साल ही केंद्र सरकार के द्वारा BH Series Number Plate को Launch किया गया था।

BH Series का मतलब Bharat Series होता हैं। दरअसल यह नया नियम उन लोगों के लिए लाया गया हैं जो कि देश के विभिन्न शहरों में नौकरी के लिए जाते हैं। या फिर जिन कर्मचारियों की ट्रांसफर बार-बार एक राज्य से दूसरे राज्य में होती रहती हैं।अब से पहले जब लोगों को एक राज्य से दूसरे राज्य में शिफ्ट होना पड़ता था, तो उन्हें अपने वाहनों की वजह से भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था।

BH Series Number Plate आ जाने के पश्चात इस प्रकार के लोगों की परेशानी का हल निकल आया हैं, क्योंकि इस प्रकार के लोगों के लिए यह Number Plate काफी ज्यादा फायदेमंद हुई हैं। आगे हम आपको BH Series Number Plate के बारे में संपूर्ण जानकारी देते हैं।

आपको पता ही होगा कि जब कोई कर्मचारी एक राज्य से दूसरे राज्य में ट्रांसफर होता हैं, तो वह मोटर वाहन अधिनियम की धारा 47 के तहत अपने वाहन को 12 महीनों से ज्यादा किसी दूसरे राज्य में नहीं चला सकता हैं। इसलिए उस व्यक्ति को अपना वाहन ट्रांसफर करवाना पड़ता था जिस वजह से उसका काफी खर्चा भी होता था।

इसी समस्या को देखते हुए सरकार ने BH Series Number Plate लागू कि गई हैं। जिसके बाद आपको अपने मूल राज्य से नए राज्य में ट्रांसफर होने के बाद भी अपने वाहन का Registration करवाने की आवश्यकता नहीं हैं।

ऐसा इसलिए क्योंकि BH Series Number Plate पूरे भारत में मान्य है, इसीलिए वाहन का मालिक बिना परेशानी के पूरे भारत में ड्राइविंग कर सकता हैं। बीएच सीरीज नंबर प्लेट का फायदा यह भी हैं कि वाहन के मालिकों को अन्य राज्यों में बसने के बाद किसी भी तरह की कागजी कार्रवाई के झंझट में भी नहीं पढ़ना पड़ेगा।

BH Series Number Plate का फायदा हर एक व्यक्ति नहीं उठा सकता हैं, क्योंकि BH Series Number Plate मुख्य रूप से रक्षा क्षेत्र में कार्य कर रहे उन लोगों के लिए लाई गई है जो कि राज्य या केंद्र सरकार के कर्मचारी हैं।

या फिर जो उम्मीदवार Multinational Companies के कर्मचारी हैं तो वह भी BH Series Number Plate के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यदि आप BH Series Number Plate  के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि यह प्रक्रिया ऑनलाइन है। जब आप एक नया वाहन खरीदते हैं, तो वाहन खरीदते समय Dealer Vehicle Portal के माध्यम से आप BH Number Plate के लिए आवेदन कर सकते हैं।

BH Series Number Plate बिल्कुल साधारण नंबर प्लेट की तरह ही होती है बस इसमें थोड़ा सा बदलाव होता है। यदि आप BH Series Number Plate को समझना चाहते हैं, तो आप यह मान कर चलिए की बीएच सीरीज नंबर 22BH8996AA है।

इसका मतलब है कि यह वाहन 2022 में रजिस्टर्ड हुआ है BH का मतलब भारत सीरीज होता हैं। इसके बाद 8996 वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर है जबकि AA वाहन की श्रेणी के लिए होता है। अब आप आसानी से समझ गए होंगे कि, BH Number Plate क्या होती है और यह किस लिए इस्तेमाल होती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *