पांच राज्यों में चुनाव होने के बाद आचार संहिता हटा ली गई. किसी भी राज्य में आचार संहिता लगा दी जाती है तो क्या प्रतिबंधित होते हैं?

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

यूपी, उत्तराखंड और पंजाब में हुए चुनाव के नतीजे गुरुवार को घोषित कर दिए गए. उत्तर प्रदेश में सातवें चरण के साथ 7 मार्च को चुनाव खत्म हुआ था. वहीं उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड और पंजाब में चुनाव हुए थे.

गौरतलब है कि चुनाव की घोषणा के साथ ही चुनाव आयोग ने इन राज्यों में आचार संहिता (Code of Conduct) लगा दी थी, जिसके बाद इन राज्यों में कई प्रतिबंध लगा दिए गए थे. वहीं अब जब पांचों राज्यों में चुनाव के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं तो आयोग ने इन राज्यों से सभी प्रतिबंध भी हटा दिए हैं.चलिए यहां जानते हैं कि जब किसी भी राज्य में चुनाव होने वाला होते हैं और आचार संहिता लगा दी जाती है तो क्या प्रतिबंधित होते हैं

आचार संहिता के दौरान क्या प्रतिबंध लगाए जाते हैं. 
1.आचार संहिता लगने के साथ ही राजनीतिक दल अपनी उपलब्धियों का प्रचार नहीं कर सकते है.

2.बिना चुनाव आयोग की इजाजत के रोड शो और रैली नही की जा सकती है.

3.किसी भी नई योजना की शुरुआत नहीं की जा सकती है.

.राजनीतिक दल अपने होर्डिंग पोस्टर नहीं लगा सकते है.

कौन से प्रतिबंध हटाय गए

1.राज्यों में चुनाव के नतीजे आने के बाद अब राजनीतिक दल रैली और रोड शो कर सकते है.

2.नई सरकार सड़क बनाने और पेयजल जैसी सुविधाओं की शुरुआत कर सकती है

3.राजनीतिक दलों के नेता एक बार फिर अपने होर्डिंग और पोस्टर लगा सकते हैं.

4.राजनीतिक दल अब अपने काम काज का विज्ञापन प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और दूसरे मीडिया के जरिए दे सकते है.

5.आदर्श आचार संहिता लगने के बाद जिला प्रशासन नेताओं से उनके निजी हथियार जब्त कर लेती है, नेता अब अपने  निजी हथियार वापस ले सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *