उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान. पड़ोसी राज्यों में रहने वाले उत्तराखंडियों को वहां की सरकार मतदान के लिए एक दिन का अवकाश देगी।

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

मतदान सुबह से शाम के छह बजे तक चलेगा। चुनाव मैदान में उतरे 632 उम्मीदवारों का भविष्य करीब 82 लाख मतदाता तय करेंगे।

उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है। सोमवार को राज्य के 82 लाख मतदाता नई लोकतंत्र के इस पर्व में अपना योगदान दे रहे हैं।

सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी

मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी हुई है। हल्द्वान के चोरगलिया, रूद्रपुर नगर निगम में बने पोलिंग बूथ और पिथौरागढ़ में समय से पहले ही मतदाता मतदान के लिए पहुंच गए।

मतदान केंद्रों में आधा घंटा पहले लगी लंबी कतारें लग गईं। यहां लोगों में मतदान के प्रति जागरुकता देखने को मिली।

कोविड सुरक्षा लिए मतदान के दौरान रहेंगे यह इंतजाम

– हर मतदाता को मिलेगा ग्लव्स
– हर मतदाता की होगी थर्मल स्कैनिंग
– पोलिंग पार्टियों को पीपीई किट
– तापमान अधिक आने पर अंत में मतदान
– मतदान के लिए मास्क अनिवार्य

इन दिग्गजों की किस्मत भी होगी ईवीएम में कैद

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक, कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, कर्नल अजय कोठियाल, सतपाल महाराज, यशपाल आर्य, सुबोध उनियाल, किशोर उपाध्याय, धन सिंह रावत, बंशीधर भगत, बिशन सिंह चुफाल, यतीश्वरानंद, अरविंद पांडे, रेखा आर्य, प्रेमचंद अग्रवाल, गोविंद सिंह कुंजवाल।

इन्होंने पोस्टल बैलेट से डाला वोट

प्रदेश में कुल एक लाख 40 हजार 358 सर्विस वोटरों को ई-मेल के माध्यम से पोस्टल बैलेट भेजे गए थे। इनमें से 27 हजार 108 सर्विस मतदाताओं ने अपने पोस्टल बैलेट भेज दिए हैं। दस मार्च को मतगणना शुरू होने से पहले तक पोस्टल बैलेट स्वीकार किए जाएंगे। वहीं, 80 से अधिक आयु वाले, दिव्यांग, अति आवश्यक सेवा वाले 16 हजार 858 में से 15 हजार 940 लोग पोस्टल बैलेट के माध्यम से घर से वोट डाल चुके हैं।

आज वोट डालने के लिए छुट्टी

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि उत्तराखंड के सभी सरकारी, निजी दफ्तरों, फैक्ट्रियों और कारखानों में सोमवार को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इसके अलावा पड़ोसी राज्यों यूपी, हिमाचल, चंडीगढ़, दिल्ली आदि में रहने वाले उत्तराखंडियों को भी वहां की सरकार मतदान के लिए एक दिन का अवकाश देगी।

मतदान प्रतिशत बढ़ाना बड़ी चुनौती

प्रदेश में इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाना बड़ी चुनौती है। इस चुनौती से निपटने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने खूब जतन किए हैं। स्वीप के माध्यम से जागरूकता के साथ ही विभिन्न एनजीओ की मदद से भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया है। युवाओं को खासतौर से जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां हुईं तो 80 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों को पहली बार घर से मतदान करने का मौका दिया गया है।
प्रदेश में इस बार 94 हजार 471 सर्विस वोटर
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि सभी 11 हजार 697 मतदेय स्थलों पर पोलिंग पार्टियां रविवार देर शाम तक पहुंच गईंं। इस बार के चुनाव में 81 लाख 72 हजार 173 मतदाता हैं, जिनमें 42 लाख 38 हजार 890 पुरुष, 39 लाख 32 हजार 995 महिला और 288 थर्ड जेंडर शामिल हैं। इनके अलावा प्रदेश में इस बार 94 हजार 471 सर्विस वोटर हैं, जिनमें 91 हजार 869 पुरुष और 2602 महिला मतदाता शामिल हैं।
रुद्रप्रयाग जिले में मतदाताओं की संख्या पुरुषों के मुकाबले अधिक है। यहां कुल एक लाख 93 हजार 504 में से 97 हजार 772 महिला और 95 हजार 732 पुरुष मतदाता हैं। कुल 632 में से 569 पुरुष और 63 महिला उम्मीदवार मैदान में हैं। देहरादून की धर्मपुर विधानभा सीट पर इस बार सबसे ज्यादा दो लाख से ऊपर मतदाता और सबसे ज्यादा 19 प्रत्याशी मैदान में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *