Assembly Elections 2022: यूपी -उत्तराखंड-गोवा तक आज प्रचार का शोर. राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता करेंगे प्रचार.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

उत्तराखंड में चुनाव प्रचार अंतिम दौर में चल रहा है. अब केवल 2 दिन बचे हैं 12 की शाम तक चुनाव प्रचार थम जाएगा ऐसे में राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता चुनाव प्रचार के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. मतदाताओं को रिझाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. उधर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान हो चुका है. अब 14 फरवरी को होने वाले दूसरे चरण के लिए दंगल शुरू हो गया है. यूपी में दूसरे चरण और उत्तराखंड-गोवा में प्रचार के लिए बस दो दिनों का वक्त और बचा है. इसलिए यहां चुनाव प्रचार के लिए तमाम राजनीतिक पार्टियों ने अपनी ताकत झोंकी दी है. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की आज अल्मोड़ा और कासगंज में जनसभा है. वहीं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज गोवा में वोट मांगेंगे. अमित शाह, योगी आदित्यनाथ से लेकर अखिलेश यादव, असदुद्दीन ओवैसी, जयंत चौधरी समेत तमाम नेताओं की आज (11 फरवरी) जनसभाएं हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *