भाजपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों और पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे छह बागियों को निष्कासित कर दिया

VS CHAUHAN for NEWS EXPRESS

प्रदेश की 14 विधानसभा सीटों पर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ भाजपा के बागी कार्यकत्र्ता मैदान में हैं। बागियों की संख्या इससे कहीं अधिक थी, लेकिन पार्टी डोईवाला, कालाढूंगी, घनसाली व पिरान कलियर सीटों पर अपने सात कार्यकत्र्ताओं को मनाकर उनकी नाम वापसी कराने में सफल रही। बावजूद इसके 14 सीटों पर अभी भी बागी मैदान में मोर्चा संभाले हुए हैं। इन्हें मनाने के लगातार प्रयास के बावजूद जब बात नहीं बनी तो पार्टी ने पहले चरण में छह कार्यकत्र्ताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर इन छह पार्टी कार्यकत्र्ताओं को निष्कासित किया गया है। उन्होंने कहा कि दल में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

भाजपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों और पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे छह बागियों को निष्कासित कर दिया है। इनमें रुद्रपुर से विधायक राजकुमार ठुकराल और धनोल्टी से पूर्व विधायक महावीर सिंह रांगड़ शामिल हैं। इनके अलावा डोईवाला से जितेंद्र नेगी, कोटद्वार से धीरेंद्र चौहान, भीमताल से मनोज शाह और कर्णप्रयाग से टीकाप्रसाद मैखुरी को भी पार्टी से निष्कासित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *