VS CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
राजपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर है दोनों ही राजनीतिक दल के प्रत्याशी अपने प्रचार में जोर शोर से लगे हैं. कांग्रेस के प्रत्याशी राजकुमार और बीजेपी के प्रत्याशी खजान दास राजपुर विधानसभा सीट पर अपना अपना दावा ठोक रहे हैं.Dl रोड पर हुई बड़ी बैठक में कांग्रेस छोड़ कर आये 50 से अधिक युवाओ व बहनो ने खजांदास के समर्थन में bjp का दामन थाम लिया.विजय थापा,भगवत प्रसाद मकवाना , धर्मपाल घाघट, राजेश राजोरिया, मदन वाल्मीकि आदि बीजेपी में शामिल हुए.
बीजेपी के राजपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी खजान दास ने कहा है कि क्षेत्र की जनता का समर्थन उनको मिल रहा है. धीरे धीरे उनके समर्थन करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही हैं जीत की तरफ उनका ग्राफ बढ़ रहा है और वह निसंदेह इस सीट से जीत हासिल करेंगे. खजान दास ने क्षेत्र में प्रचार के दौरान यह भी कहा कि वह खुद बहुत गरीबी में रहे और वहां से आगे बड़े हैं. आम आदमी का दर्द जानते हैं. उनके विकास के लिए कार्य करेंगे.
लेकिन जैसे-जैसे समय आगे बढ़ रहा है ऐसे में बीजेपी की प्रत्याशी खजान दास का ग्राफ बढ़ने लगा है इस क्षेत्र की जनता का झुकाव उनकी तरफ बढ़ने लगा है और खजान दास राजपुर विधानसभा सीट पर जनता की पसंद होने लगे हैं इसके पीछे बीजेपी के प्रत्याशी खजान दास का मैनेजमेंट मजबूत दिखाई दे रहा है. उस मैनेजमेंट में बीजेपी के कार्यकर्ता और उनके सहयोगी उनके साथ दिल से लगे हैं. ऐसे में बीजेपी के प्रत्याशी खजान दास अपने सहयोगियों और बीजेपी के कार्यकर्ताओं का पूरा पूरा ख्याल रख रहे हैं. जबकि दूसरी तरफ कांग्रेस के प्रत्याशी राजकुमार के कुछ कार्यकर्ता उन से नाखुश भी दिखाई देते हैं. ऐसे में प्रत्याशी राजकुमार को अपने मैनेजमेंट के बारे में सोचना होगा. जब तक चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी के सहयोगी और कार्यकर्ता दिल से कार्य नहीं करेंगे. तब तक उस प्रत्याशी की जीत संदेह के घेरे में रहती है. भले ही उस प्रत्याशी ने क्षेत्र में कितना अच्छा कार्य किया हो.