उत्तराखंड की ज़मीन पर पहुंचे अमित शाह: घर घर जाकर वोट भी मांगे.महिलाओं को ‘मातृ शक्ति’ के रूप में सम्मानित किया.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

विधानसभा चुनाव 2022 के प्रचार के लिए अमित शाह उत्तर प्रदेश के बाद उत्तराखंड पहुंचे.  रुद्रप्रयाग में ‘विकास या परिवारवाद’ का मुद्दा उठाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उत्तराखंड तय करेगा कि उसे कैसी सरकार चाहिए. देवभूमि के चुनावी रण में रुद्रप्रयाग सीट पर बिगुल फूंकते हुए आधा दर्जन विधानसभा क्षेत्रों के लोगों और कार्यकर्ताओं के सामने डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों का ब्योरा भी रखा और कांग्रेस की पिछली सरकारों को कोसा भी. अगर एक बार फिर उत्तराखंड में भाजपा की सरकार बनी, तो शाह ने वादा किया कि विकास का पहिया और आगे बढ़ेगा और उत्तराखंड का कायाकल्प हो जाएगा.

भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने के लिए शुक्रवार को रुद्रप्रयाग पहुंचे शाह ने पार्टी के ‘डोर टू डोर’ कैंपेन में हिस्सा लेकर लोगों को भाजपा के प्रचार के परचे बांटे. उन्होंने सांकेतिक पदयात्रा करते हुए जनसंपर्क किया. इसके बाद शाह ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम करने वाली महिलाओं को ‘मातृ शक्ति’ के रूप में सम्मानित किया. शाह ने पूर्व सैनिकों से मुलाकात की. कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं से भेंट करते हुए चमोली, पौड़ी और रुद्रप्रयाग ज़िलों की विधानसभाओं के भाजपा कार्यकर्ताओं को वर्चुअल संबोधन भी दिया.

‘विकास चाहिए या भ्रष्टाचार, आप चुनें’
अपने संबोधन में शाह ने कहा, आपको तय करना है कि कैसी सरकार चाहिए, विकास की ओर ले जाने वाली या आकंठ भ्र्ष्टाचार, परिवारवाद में डूबी कांग्रेस सरकार? पांच साल में बीजेपी सरकार ने उत्तराखंड की तस्वीर बदलने का काम किया और मैं आपसे वादा करता हूं कि पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार अगले पांच साल भी उत्तराखंड को विकास के चरम पर ले जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *