दुनिया की अनोखी मुस्लिम कम्युनिटी जिसमें औरत बनकर रहते हैं मर्द! अनोखा रिवाज.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

दुनिया में कई ऐसे समुदाय और जातियां हैं जिनकी मान्यताओं (Weird Traditions of Communities) के बारे में जानकर हर कोई हैरत में पड़ जाता है. इन समुदायों के अपने अलग तौर-तरीके होते हैं जो बाकी समुदायों से बिल्कुल भिन्न होते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही समुदाय के बारे में बताने जा रहे हैं जो इंडोनेशिया (Indonesia Third Gender Community) में रहती है. ये मुस्लिम समुदाय (Waira Muslim Community Indonesia) अन्य मुस्लिम समुदायों से बिल्कुल अलग है.

दुनिया में सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी वाले देश इंडोनेशिया में वारिआ कम्युनिटी (Waria Community Facts) रहती है. ये कम्युनिटी अपने धर्म और आदर्शों का उसी प्रकार पालन करती है जैसे अन्य मुस्लिम समुदाय के लोग करते हैं मगर इस समुदाय की खासियत ये है कि इसके लोग ट्रांसजेंडर (Transgender muslim community of Indonesia) होते हैं. इस समुदाय में जो लोग पुरुष बनकर पैदा होते हैं वो औरत बनकर अपनी जिंदगी बिताते हैं और वारिआ कहे जाते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2008 में कंम्युनिटी ने अपना अलग मदरसा भी बनाया था.

महिला बनकर जिंदगी जीते हैं पुरुष
पुरुषों का औरत बनकर रहना अपने में काफी हैरान करने वाला है मगर इसके पीछे खास कारण है. हफपोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार इंडोनेशिया की इस कम्युनिटी में जो लोग बायलॉजिकली पुरुष बनकर पैदा होते हैं मगर उन्हें लगता है कि उनकी आत्मा महिला की है तो वो पूरी जिंदगी महिला बनकर ही बिताते हैं. यही है वारिआ समुदाय की खासियत. आपको बता दें कि वारिआ, तो इंडोनेशियन शब्दों से मिलकर बना है. वानिता मतलब महिला और प्रिआ मतलब पुरुष. इस वजह से समुदाय में पुरुष, औरत बनकर रहते हैं.

बराक ओबामा की दाई थी वारिआ
धार्मिक आस्था रखने वाले इस समुदाय के लोगों को मस्जिदों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था क्योंकि इन्हें पुरुषों की कतार में खड़ा किया जाए जा महिलाओं की, इस बात पर हमेशा ही विवाद होता था. साल 2008 में योग्याकार्ता नामक जगह पर वारिआ समुदाय के लोगों के लिए एक मस्जिद बनी जिसमें वो आराम से वो नमाज पढ़ सकते थे. आपको जानकर हैरानी होगी कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) के शुरुआती जीवन का काफी हिस्सा इंडोनेशिया में बीता था. तब उनकी देखभाल करने वाली दाई वारिआ थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *