Uttarakhand Government Job: उत्तराखंड में करीब डेढ हजार पदों पर होगी भर्ती, यहां जानें किन पदों पर और कब जारी होगी विज्ञप्ति

VS CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और आयुर्वेद विभाग में 1506 पदों पर भर्ती की राह खुलने जा रही है। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड आचार संहिता लगने से पहले ही इसकी प्रक्रिया शुरू कर चुका है। चिकित्सकों, स्वास्थ्य कार्यकर्त्ताओं के पदों पर होने वाली भर्ती के लिए एक सप्ताह के भीतर विज्ञप्ति भी निकाल दी जाएगी।

चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष डा डीएस रावत ने बताया कि इन पदों के लिए विभागों की ओ से पूर्व में अधियाचन आए हुए हैं और विज्ञप्ति प्रकाशित होने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि अगले एक सप्ताह के दौरान इन पदों के लिए विज्ञप्ति जारी कर भर्ती शुरू की जाएगी।

डा रावत ने कहा कि पहले से आए अधियाचन के आधार पर भर्ती की प्रक्रिया जारी रह सकती है, लेकिन फिर भी यदि जरूरत पड़ी तो इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग से इजाजत भी ली जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है ऐसे में चिकित्सकों, मेडिकल फैकल्टी व अन्य पदों पर भर्ती की जरूरत होगी। डा रावत ने बताया कि भर्ती की प्रक्रिया के तहत परिणाम आचार सहिंता समाप्त होने के बाद जारी किया जाएगा।

इन पदों पर होगी भर्ती

मेडिकल कॉलेज असिस्टेंट प्रोफेसर – 393

स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला – 824

चिकित्साधिकारी श्रम विभाग – 33

चिकित्साधिकारी आयुर्वेद-253

चिकित्साधिकारी यूनानी- 1

चिकित्साधिकारी योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा-1

प्रबंधक स्टेट फार्मेसी-1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *