उत्तराखंड में फिर कोरोना मरीजों का विस्फोट, 24 घंटे में 505 मिले पॉजिटिव, देहरादून मे सबसे ज्यादा 253 केस. पढ़ें पूरी खबर.

Saurabh CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

उत्तराखंड में बुधवार को एक बार फिर कोरोना मरीजों का विस्फोट हुआ और एक ही दिन में 505 नए मरीज मिले। इससे राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर एक हजार के आंकड़े को पार कर गई है। राज्य में 9 जून 2021 के बाद पहली बार 500 से अधिक मरीज मिले हैं। उस दिन राज्य में 513 नए मरीज मिले थे। स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को राजधानी देहरादून में सर्वाधिक 253 नए मरीज दर्ज किए गए हैं।

जबकि हरिद्वार में 64, नैनीताल में 55 और पौडी गढ़वाल में 60, यूएस नगर में 35, अल्मोड़ा में पांच, बागेश्वर में 9, चमोली में पांच, चंपावत में 3, पिथौरागढ़ में 6, टिहरी में 5, रुद्रप्रयाग में एक और उत्तरकाशी में 2 नए मरीज मिले हैं। राज्य भर में अस्पतालों और होम आइसोलेशन से 119 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 1000 हो गई है। बुधवार को बड़ी संख्या में मरीज मिलने से राज्य में संक्रमण की दर 2.74 प्रतिशत हो गई है। जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 95 प्रतिशत के करीब चल रही है।

12 अन्य जिलों से ज्यादा मरीज अकेले दून में 
बुधवार को देहरादून में राज्य के अन्य सभी जिलों से अधिक मरीज मिले है। देहरादून में 253 नए मरीज मिले जबकि अन्य 12 जिलों में मिलाकर 252 नए मरीज मिले हैं।

देहरादून में संक्रमण दर 8.7 प्रतिशत
देहरादून में बुधवार को कोरोना के 253 नए मरीज मिलने के साथ ही संक्रमण दर 8.7 प्रतिशत पहुंच गई है। राज्य में देहरादून हॉट स्पॉट की तरह उभर रहा है। बुधवार को राज्य में कुल 18 हजार सैम्पल की रिपोर्ट आई और 18 हजार से अधिक सैम्पल जांच के लिए भेजे गए। राज्य में कोरोना संक्रमण जिस तेजी से बढ़ रहा है उससे अगले कुछ समय मे स्थिति संभालना मुश्किल हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *