बेहद हैरान करने वाला मामला: एक महिला को करीब 35 साल तक पता ही नहीं चला कि उसके पेट में कोई है. खुलासा तब हुआ जब उसके पेट में भयानक दर्द उठा.

VS CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

यह घटना अल्जीरिया की है, जहां एक महिला को करीब 35 साल तक पता ही नहीं चला कि उसके पेट में क्या है?

मां बनने का अहसास बहुत ही अलग होता है. किसी भी महिला के लिए मां बनना उसकी जिंदगी में मिलने वाला सबसे बड़ा और अनमोल उपहार होता है, जो उसकी जिंदगी को एकदम से बदल कर रख देता है. वैसे तो प्रेग्नेंसी का समय 9 महीने होता है, लेकिन कभी-कभी बच्चे प्री-मैच्योर भी हो जाते हैं, यानी 7 या 8 महीने पर भी कुछ-कुछ बच्चे पैदा हो जाते हैं, लेकिन अफ्रीकी महाद्वीप में स्थित देश अल्जीरिया में एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला को करीब 35 साल तक पता ही नहीं चला कि उसके पेट में कोई बच्चा पल रहा है. इसका खुलासा तब हुआ जब उसके पेट में भयानक दर्द उठा.

महिला की उम्र 73 साल है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक दिन महिला के पेट में भयंकर दर्द उठा, जिसके बाद वह रोती-बिलखती हुई डॉक्टर के पास पहुंची. जब डॉक्टरों ने उसके पेट दर्द की वजह जानने के लिए जांच की तो हैरान करने वाला खुलासा हुआ.

दरअसल, महिला के पेट में 35 साल से 7 महीने का एक भ्रूण मौजूद था. इसमें हैरान करने वाली बात तो ये है कि इतने सालों में महिला को एक बार भी ये अहसास नहीं हुआ कि उसके पेट में कोई बच्चा पल रहा है. हालांकि वह भ्रूण अब पत्थर बन चुका है. डॉक्टरों ने उसे ‘बेबी स्टोन’ का नाम दिया है. इस ‘बेबी स्टोन’ का वजन 4.5 पाउंड यानी 2 किलो का था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पहली बार नहीं था जब महिला के पेट में दर्द हुआ था. इससे पहले भी कई बार उसके पेट में दर्द उठ चुका था, लेकिन डॉक्टरों को भी जरा सा भी इस बात का अहसास नहीं था कि महिला के पेट में दशकों पुराना भ्रूण होने की वजह से उसे बार-बार भयानक दर्द का सामना करना पड़ रहा था.

डॉक्टरों ने इस अजीबोगरीब घटना को बहुत ही दुर्लभ बताया है. उनके मुताबिक, इस स्थिति को लिथोपेडियन (Lithopedion) कहा जाता है. उन्होंने बताया कि यह स्थिति तब पैदा होती है, जब गर्भाशय के बजाय पेट में भ्रूण का विकास होने लगता है, लेकिन खून की कमी से भ्रूण पूरी तरह से विकसित नहीं हो पाता. अब चूंकि उस भ्रूण को पेट से बाहर निकालना मुश्किल होता है, ऐसे में भ्रूण धीरे-धीरे पत्थर में तब्दील होने लगता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *