Weather Forecast ,City Wise Temperature and Cold Wave:उत्तर भारत में ठंड बरपा रही कहर, दिल्ली समेत जानें अपने शहर में मौसम का हाल!

Nimish Kumar for NEWS EXPRESS INDIA

 दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR Weather) समेत उत्तर भारत में ठंड कहर बरपाने लगी है. पहाड़ों पर कई दिनों से हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है. नए साल से ठीक पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सर्दी ने सितम ढहाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार, आज भी ठंडक जारी रहने की संभावना है. दिल्ली में आज न्यूनतम पारा 3 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है, जबकि अधिकतम पारे के 20 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.


मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी मिनिमम टेम्प्रेचर के 8 डिग्री और मैक्सिमम टेम्प्रेचर के 24 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. शहर में कोहरा छाया रहेगा, जिससे लोगों को ज्यादा दूरी तक देखने में भी परेशानी हो सकती है. देहरादून में तापमान में गिरावट की संभावना जताई गई है. आज शहर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है. हालांकि, आसमान साफ रहेगा.

श्रीनगर की बात करें तो यहां आज न्यूनतम पारे में गिरावट दर्ज की जा सकती है. यहां पारा माइनस 4 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हिमाचल प्रदेश के शिमला में आज न्यूनतम पारा 3 डिग्री और अधिकतम पारा 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके अलावा, झारखंड के शहर रांची की बात करें तो यहां साल के आखिरी दिन न्यूनतम पारा 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

देश के इन हिस्सों में बारिश की संभावना
देश के विभिन्न हिस्सों में आज हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. Skymetweather के अनुसार, आज आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, सिक्किम, असम, बंगाल समेत कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. इसके अलावा, उत्तर पश्चिम व मध्य भारत के राज्यों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने की संभावना जताई गई है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर और तेज हो सकती है.

IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, जम्मू में आज न्यूनतम पारा पांच डिग्री सेल्सियस और अधिकतम पारा 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके अलावा, राजस्थान के जयपुर शहर में तापमान छह डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिर सकता है. वहीं, अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. इसके अलावा, यूपी की राजधानी लखनऊ में साल के आखिरी दिन न्यूनतम पारा 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 21 डिग्री रह सकता है.

राजस्थान के इन जिलों में और गिर सकता है पारा
वहीं, राजस्थान के कुछ हिस्सों में गुरुवार को काफी ठंड रही. फतेहपुर में 1.1 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, करौली में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि चुरू, संगैरा (हनुमानगढ़), अलवर, पिलानी और गंगानगर में क्रमश: 2.5, 3.4, 4, 4.6 और 5.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. अन्य जगहों पर रात का तापमान छह डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान झुंझुनू सीकर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, दौसा और जयपुर जिलों में रात के तापमान में और गिरावट की भविष्यवाणी की है.

आपके शहर में आज कितना रह सकता है तापमान? (CityWise Temperature)

शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
दिल्ली 3.0 19.0
श्रीनगर -4.0 9.0
अहमदाबाद 14.0 25.0
भोपाल 8.0 24.0
चंडीगढ़ 6.0 22.0
देहरादून 5.0 21.0
जयपुर 6.0 19.0
चुरू 6.0 20.0
माउंट आबू 8.0 13.0
लखनऊ 8.0 21.0
गाजियाबाद 12.0 21.0
जम्मू 5.0 18.0
लेह -15.0 -2.0
पटना 12.0 23.0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *