Saurabh CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
सऊदी की मुद्रा देने के नाम पर दो महिलाओं ने दून के एक दुकानदार को कागजों की गड्डी थमाकर एक लाख रुपये ठग लिए। प्रेमनगर थाना पुलिस ने दो अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शिकायतकर्ता प्रेम पेटवाल निवासी करनपुर डालनवाला ने पुलिस को बताया कि उनकी सर्वे चौक के पास दुकान है, जहां उनका बेटा बैठता है।
20 दिसंबर को दो महिलाएं उनकी दुकान में आईं। महिलाओं ने उनके बेटे से कहा कि वह एक कोठी में काम करती हैं। इस दौरान उन्होंने सऊदी की मुद्रा दिखाई और कहा कि शहर में उनकी जान-पहचान नहीं है, इसलिए आप इनको रख लो और हमें भारतीय मुद्रा दे दो।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके बेटे ने महिलाओं से सऊदी की मुद्रा के दो नोट लिए और इसके बदले उन्हें 1900 रुपये दे दिए। उनमें से एक महिला ने कहा कि उसके पास सऊदी की मुद्रा के 150 और नोट हैं। जब उसने पूछा कि यह मुद्रा उन्हें कहां से मिली तो महिला ने कहा कि वह जिस कोठी में काम करती हैं, वहां के मालिक की मृत्यु हो गई है।
मालिक के बेटे विदेश में रहते हैं। उन्होंने कुछ रजाईं व गद्दे उन्हें दान किए थे। झाड़ने पर रजाईं व गद्दे के अंदर से सउदी की मुद्रा के कई नोट निकले। शातिर महिला ने कहा कि वह बंगाल की रहने वाली हैं। इसलिए उनके पास लोकल कोई पहचान पत्र नहीं है।
प्रेम पेटवाल के बेटे ने महिलाओं से कहा कि वह उनसे सऊदी की मुद्रा के 150 नोट खरीद लेगा और इसके बदले उन्हें एक लाख देगा। उसने 21 दिसंबर को प्रेमनगर बस स्टेंड पर बुलाकर उन्हें एक लाख रुपये दे दिए। इसके बदले महिलाओं ने कपड़े के थैले के अंदर रखी एक गड्डी उसे थमा दी और वहां से चली गईं। पीड़ित ने कुछ देर बाद देखा तो वह कपड़े के थैले में एक लाख की गड्डी नहीं बल्कि कागज की रद्दी थी। थानाध्यक्ष प्रेमनगर कुलदीप पंत ने बताया कि आरोपित महिलाओं की तलाश में सीसीटीवी फुटेज चेक की जा रही हैं।