मेरठ में पुलिस के नाम पर व्यापारियों से हफ्ता वसूली करने वाला जाली दरोगा पकड़ा गया.

Kapil Agarwal for NEWS EXPRESS INDIA

मेरठ में पुलिस के नाम पर व्यापारियों से हफ्ता वसूली करने वाला जाली दरोगा पकड़ा गया है एक व्यापारी से ₹20000 नकदी लेते हुए उसका एक वीडियो भी पुलिस को मिला है उसके पास से यूपी पुलिस के दरोगा की वर्दी स्टार शूज व बेल्ट भी बरामद की गई है एसएसपी को शिकायत मिली थी जयकरण लिसाड़ी गेट इलाके में जाकर नाम का दरोगा लोगों से अवैध वसूली कर रहा है.

लिसाड़ीगेट इंस्पेक्टर ने जांच की तो पता चला कि सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी में दरोगा जाता है और अवैध वसूली करता है पुलिस के पास एक दुकानदार से ₹20000 की वीडियो भी सामने आई है जिसमें जयकरण एक युवक से हफ्ता वसूली के ₹20000 ले रहा है पैसे देने वाला युवक गिनकर पांच-पांच सौ के नोट दे रहा है तभी बोलता है कि पैसे कम नहीं होते गिनकर नहीं देनी चाहिए.

सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने बताया है कि गिरफ्तार आरोपी जयकरण पुत्र जगदीश निवासी गांव सरूरपुर जिला मेरठ का रहने वाला है जिसकी उम्र 45 साल है और दसवीं पास है यह पीआरडी का जवान है जिसकी होमगार्ड की तरह अलग-अलग थानों में ड्यूटी लगती है लेकिन थानों में दरोगा की वर्दी तैयार करा कर खुद भी दरोगा बन कर शहर क्षेत्र के लिसाड़ी गेट इलाके में अवैध वसूली करने लगा जिस पर पुलिस ने बताया कि जयकरण लिसाड़ीगेट क्षेत्र में स्कॉर्पियो से वसूली करने पहुंचा था जिस पर लिसाड़ी गेट पुलिस ने पीआरडी जवान का चालान कर उसे जेल भेज दिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *