प्रदेश एवं केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए ऋषिकेश में विजय रथ को हरी झंडी दिखाकर विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने रवाना किया ।

VS CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

ऋषिकेश 18 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश की 70 विधानसभाओं में प्रदेश एवं केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए ऋषिकेश में देहरादून रोड से विजय रथ को हरी झंडी दिखाकर विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी ने रवाना किया ।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि इस रथ के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन उपयोगी योजनाओं का प्रचार प्रसार विभिन्न क्षेत्रों में किया जाएगा ।
उन्होंने कहा है कि जो भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश के लिए जो चुनावी घोषणा पत्र बनाया जा रहा है उस घोषणापत्र के लिए जो स्थानीय लोगों के सुझाव इस रथ के माध्यम से एकत्रित किए जाएंगे । अपने सुझाव जनसामान्य इस रथ में लगी सुझाव पेटिका में डाले जा सकते हैं ताकि चुनावी घोषणापत्र में आम जनमानस के सुझावों को भी सम्मिलित किया जा सके।
उन्होंने कहा है कि ऋषिकेश विधानसभा के में प्रत्येक क्षेत्र में विकास हुआ है और उन सभी बातों को विजय रथ के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाएगा रथ में एलईडी टीवी लगी हुई। जिसमें लोग सरकार की योजनाओं को देख व सुन पाएंगे ऋषिकेश विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के बीच में यह विजय रथ चलाया जाएगा ।
इस अवसर पर एलईडी विजय रथ कार्यक्रम के विधान सभा ऋषिकेश के संयोजक रविन्द्र सिंह राणा द्वारा ऋषिकेश मंडल से भूपेंद्र राणा, वीरभद्र मंडल से श्रीमती सुंदरी कंडवाल, श्यामपुर मंडल से श्री विजेंद्र राणा को प्रभारी नियुक्त किया गया है । जो अपने – अपने मंडल के अंतर्गत इस विजय रथ की व्यवस्था देखेंगे तथा जनमानस से सुझाव आमंत्रित कर सुझाव पेटिका में डालेंगे।
इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष ऋषिकेश श्री दिनेश सटी मंडल अध्यक्ष श्यामपुर श्री गणेश रावत पूर्व राज्य मंत्री श्री संदीप गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती कुसुम कंडवाल महामंत्री ऋषिकेश श्री सुमित पंवार, जयंत शर्मा, वीरभद्र महामंत्री श्रीमती सुंदरी कंडवाल, संजय शास्त्री, गोपाल सटी, कपिल गुप्ता, शिव कुमार गौतम, राम रतन रतूड़ी, माया घले, लक्ष्मी गुरुंग, पुनीता भंडारी, रीना शर्मा, ब्रिजेश शर्मा, अजय गुप्ता, अनीता तिवाड़ी, हरीश तिवाड़ी, राजेश दिवाकर, सोनू प्रभाकर, राजू नरसिम्हा, प्रदीप कोहली, भूपेंद्र राणा, अनामिका अग्रवाल, राकेश चंद, सचिन अग्रवाल, सुनील चौरसिया, हरि शंकर प्रजापति, राहुल कुमार, उषा जोशी, विनोद भट्ट, संदीप सिल्स्वाल, प्रतीक कालिया आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *