16 तारीख की कांग्रेस की विजय सम्मान रैली की सफलता के बाद हरीश रावत अपने विरोधियों पर जमकर बरसे.

Saurabh CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 16 तारीख को कांग्रेश की विजय सम्मान रैली में भारी भीड़ के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जोश भर गया है इस दौरान राहुल गांधी ने कांग्रेसी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की जमकर प्रशंसा की और हरीश रावत भी अपने विरोधियों पर जमकर बरसे.

उत्तराखंड के देहरादून में कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है. प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सबसे पहले प्रदेश की जनता और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का विजय सम्मान रैली को सफल बनाने के लिए शुक्रिया अदा किया और उसके बाद भाजपा को आड़े हाथों लिया.

अगले साल देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। सभी पार्टियां इसकी तैयारियों में जुटी हुई हैं। इसी क्रम में  राहुल गांधी ने उत्तराखंड में एक रैली को संबोधित किया। इस चुनावी रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी दादी इंदिरा गांधी को याद किया। उन्होंने कहा कि मेरा और आपकी कुर्बानी का रिश्ता है, देशहित में उत्तराखंड ने सबसे अधिक खून बहाया है। वहीं मेरे परिवार ने भी देश के लिए कई कुर्बानियां दी हैं।

दूसरे चरण की शुरुआत 19 दिसंबर से
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के मुताबिक कांग्रेस के चुनाव प्रचार का पहला चरण राहुल गांधी की जनसभा से पूरा हो चुका हैऔर अब दूसरे चरण की शुरुआत “भाजपाई ढोल की पोल खोल यात्रा” से 19 दिसंबर से पिथौरागढ़ से की जाएगी. जिसमें भारतीय जनता पार्टी के अब तक के शासनकाल में क्या कुछ काम हुआ है और कितने बिंदुओं पर सरकार पूरी तरीके से नाकाम साबित हुई है इन सब की जानकारी मांगी जाएगी. कांग्रेसी कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर भाजपा शासन की पोल खोलने का काम करेंगे.

बिपिन रावत के गांव से यात्रा
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस शहीद जनरल बिपिन रावत के गांव से “वीर ग्राम परिक्रमा यात्रा” का शुभारंभ करने जा रही है जिसके लिए कांग्रेस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिसमें प्रदेश के शहीद सैनिक, अर्ध सैनिक, पुलिस के जवान और जो भी आंदोलनकारी शहीद हुए हैं उन सभी लोगों के परिजनों का सम्मान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और नेताओं की ओर से वीर ग्राम परिक्रमा यात्रा के जरिए किया जाएगा.

ये होंगे चुनावी मुद्दे
हरीश रावत ने भारतीय जनता पार्टी की मौजूदा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा अगर बीजेपी में दम है तो हरीश रावत  को  मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ने का ऐलान बीजेपी को करना चाहिए. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग के अलावा किसान, बेरोजगार और महंगाई को कांग्रेस पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में चुनावी मुद्दा बनाने जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *