महान क्रिकेट प्लेयर सचिन ने 15 अक्टूबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू मैच खेला था। तब एक पाकिस्तानी खिलाड़ी ने उनसे कहा, की मम्मी से पूछकर क्रिकेट खेलने आया है। ऐसा जवाब दिया.

VS CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

दोस्तो जैसा की आप जानते है, की सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट इतिहास में ऐसे ऐसे रिकॉर्ड कायम किए है, की उन्हे क्रिकेट के भगवान का दर्जा मिल गया, और यही क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने 15 अक्टूबर 1989 को कराची में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू मैच खेला था। क्रिकेट प्रेमी की नजरों के सामने वानखेड़े स्‍टेडियम के ड्रेसिंग रूम में लौटते हुए की सचिन की तस्‍वीर सामने आ जाती है. 15 नवंबर को सचिन ने न सिर्फ क्रिकेट के मैदान को अलविदा कहा था, बल्कि पहला कदम भी इसी दिन रखा था.

और उस समय सचिन लगभग 16 साल के थे। और उस समय सचिन क्रिकेट दुनिया में स्कूली समय में अपना बहुत नाम कमा चुके थे। और इसी वजह से सचिन को इतनी जल्दी नेशनल क्रिकेट में खेलने का मौका भी मिल गया था।

और उस समय पाकिस्तानी टीम में वसीम अकरम, वकार यूनुस और इमरान खान जैसे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद थे।

एक न्यूज चैनल में क्रिकेट टॉक शो में वसीम अकरम ने बताया, की सचिन तेंदुलकर से उनका पहली बार किस तरह से सामना हुआ था। वैसे तो दोस्तो क्रिकेट दुनिया में सचिन और वसीम दोनो एक दूसरे की दिल से इज्जत करते थे। लेकिन पहली मुलाकात के चलते ही वसीम अकरम ने सचिन की मैच के दौरान स्लेजिंग की।

दरअसल जब वसीम पहली बार सचिन से मिले तो उन्हे लगा, की ये लड़का तो बस 14 साल का ही लग रह है। वसीम में बताया, की हमने सचिन के बारे में कही से पढ़ा था, की क्रिकेट में नई सनसनी पाकिस्तान में बढ़ रही है।

और उसकी उम्र लगभग 16 साल है। और जब वह बाद में बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए, तो मुझे लगा की यह तो महज 14 का ही है। तब मैंने उनसे कहा, की मम्मी से पूछकर क्रिकेट खेलने आया है।

हालाकि दोस्तो एक महान बल्लेबाज के रूप में वसीम अकरम आज भी सचिन तेंदुलकर की बहुत इज्जत करते है। और उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया था, की सचिन के सामने गेंदबाजी करना आसान बात नहीं है।

बता दे, की एक इंटरव्यू के दौरान सचिन ने बताया था, की 1989 में मैने पाकिस्तान के खिलाफ अपने कैरियर की पहले टेस्ट पारी के बाद क्रिकेट छोड़ने के बारे में सोचा था। क्योंकि उस समय मुझे लगा, की कराची में शुरू मेरी पहले टेस्ट पारी आखरी पारी साबित ना हो जाए।सचिन ने 15 रनों की पारी खेली थी जिसमें दो चौके मारे थे. फिर उस मैच में ही डेब्यू कर रहे वकार युनुस ने उन्हें बोल्ड मारा था.

वही एक तरफ वकार यूनुस जैसे दिग्गज खिलाड़ी गेंदबाजी कर रहे थे। तो दूसरी तरफ वसीम अकरम और मुझे कुछ पता ही नही चल रहा था। और दोनो ही खिलाड़ी गेंद को रिवर्स स्विंग करा रहे थे। और ऐसे अटैक से मुकाबला करने मेरे पास कोई प्लान ही नहीं था।

किसी को  इस बात का इल्हाम भी नहीं रहा होगा कि ये लड़का आगे चलकर क्रिकेट की दुनिया का सबसे चमकता सितारा बनेगा.

सचिन में 24 साल के अपने लंबे करियर में 200 इंटरनेशनल टेस्‍ट मैच में 15 हजार 921 रन बनाए, जिसमें उनकी सर्वश्रेष्‍ठ पारी नाबाद 248 रन ही रही. उन्‍होंने टेस्‍ट क्रिकेट में 51 शतक और 68 अर्धशतक जड़े और वनडे में 49 शतक कुल मिलाकर शतकों का शतक. वहीं 463 वनडे मैचों में 18 हजार 426 रन बनाए, जिसमें नाबाद 200 रन की सर्वश्रेष्‍ठ पारी शामिल है. सचिन ने 49 शतक और 96 वनडे अर्धशतक जड़े.

सचिन ने अपने करीब 23 साल लंबे करियर में टेस्ट और वनडे क्रिकेट में रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. उनके रिकॉर्ड्स के आगे आज भी दुनिया का कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं ठहरता.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *