अफगानिस्त के कंधार की इमाम बारगाह शिया मस्जिद में बम धमाके.लगभग 32 लोगों के मारे जाने की खबर.

VS chauhan KI REPORT

अफगानिस्तान वैसे तो मुस्लिम देश है लेकिन पाकिस्तान हो  अफगानिस्तान में अक्सर शिया मुस्लिमों पर हमले होते रहते हैं. अफगानिस्तान के कंधार की इमाम बारगाह सिया मस्जिद में बम धमाके की खबर है. अफगान मीडिया टोलो न्यूज के मुताबिक, धमाके में अब तक 32 लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं, 45 लोग घायल हुए हैं. यह एक शिया मस्जिद है, जिसमें शुक्रवार की नमाज के लिए लोग जुटे थे. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मस्जिद में एक के बाद एक तीन धमाके हुए थे.

वहीं, गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सईद कोस्ती ने बताया कि दर्जनों के लोगों के इस धमाके में मारे जाने और घायल होने की सूचना है. तालिबान की स्पेशल फोर्सेस घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं. हम जांच कर रहे हैं कि आखिर यह किस तरह का धमाका था.

इससे पहले बीते शुक्रवार को उत्तरी अफगानिस्तान (Afghanistan) की एक शिया मस्जिद में धमाके में 100 से ज्यादा की मौत हो गई थी. धमाका ठीक उस वक्त हुआ था, जब सैकड़ों लोग नमाज अदा कर रहे थे. इस्लामिक स्टेट खुरासान (IS-K) ने बम धमाके की जिम्मेदारी ली थी. आईएस ने आत्मघाती हमलावर की पहचान एक उइगर मुस्लिम के तौर पर की और कहा कि हमले में शियाओं और तालिबान दोनों को निशाना बनाया गया जो चीन से उइगरों की मांगों को पूरा करने में बाधा बन रहे हैं.

शिया को क्यों बनाया निशाना?
इस्लामिक स्टेट समूह के आतंकवादियों का अफगानिस्तान के शिया मुस्लिम अल्संख्यकों पर हमला करने का लंबा इतिहास रहा है. जिन लोगों को निशाना बनाया गया, वे हजारा समुदाय से हैं, जो सुन्नी बहुल देश में लंबे समय से भेदभाव का शिकार बनते रहे हैं. यह हमला अमेरिका और नाटो सैनिकों की अगस्त के आखिर में अफगानिस्तान से वापसी और देश पर तालिबान के कब्जे के बाद एक भीषण हमला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *