बरेली विकास प्राधिकरण रामगंगा आवासीय परियोजना में पांच और नई कॉलोनी बसेंगी

Nimis Kumar KI REPORT

बरेली विकास प्राधिकरण ने रामगंगानगर आवासीय परियोजना में पांच और नई कॉलोनियां विकसित करने की तैयारी शुरू कर दी है। इनमें ब्रह्मपुत्र को लांच भी किया जा चुका है। अब सरयू, सरस्वती, साबरमती और शिप्रा कॉलोनी को बसाया जाएगा।

बीडीए वीसी जोगिंदर सिंह ने बताया कि गंगा, नर्मदा, कावेरी और अलकनंदा गेटबंद कॉलोनियों में भूखंडों का आवंटन किया जा चुका है। हरियाली से भरी और आधुनिक सुविधाओं से लैस इन कॉलोनियों की बढ़ती मांग को देखते हुए बीडीए 15 अक्तूबर तक ब्रह्मपुत्र एन्क्लेव लांच करेगा। इसके बाद सरयू, सरस्वती, साबरमती और शिप्रा को बसाया जाएगा। इन कॉलोनियों में शहर के लोगों को बड़े प्लॉट भी मिलेंगे। सबसे बड़े प्लॉट एक हजार वर्ग मीटर के होंगे। इसके बाद दो सौ वर्ग मीटर और 162 वर्ग मीटर के प्लॉट होंगे। सबसे छोटे प्लॉट 72 वर्गमीटर के हाेंगे। बीडीए वीसी ने कहा कि अभी तक रामगंगा परियोजना में लांच किसी भी कॉलोनी में एक हजार वर्गमीटर के प्लॉट नहीं काटे गए थे। बड़े प्लॉट की शुरूआत ब्रह्मपुत्र से ही होगी।

सभी कॉलोनियों में विकसित किए जाएंगे पार्क

नई पांचों कॉलोनियां हरियाली से भरपूर होंगी। सभी कॉलोनियों में पार्क विकसित कि ए जाएंगे। बीडीए वीसी ने बताया कि इन कॉलोनियों में बिजली, पानी समेत सभी केबल लाइनें अंडरग्राउंड हाेंगी। सड़कों पर लाइटों के अलावा दो-दो मीटर चौडे़ डिवाइडरों पर पौधे लगाए जाएंगे।

पांच कॉलोनियों में होंगे 1599 प्लॉट

रामगंगा नगर परियोजना में बसाई जाने वाली पांचों कॉलोनियाें में 1599 प्लॉट होंगे। अभी तक बीडीए रामगंगानगर परियोजना में करीब छह सौ से अधिक प्लॉट की ओपन बिक्री कर चुका है। बीडीए वीसी जोगिंदर सिंह ने बताया कि ब्रह्मपुत्र में 385, सरयू में 385, सरस्वती में 51, साबरमती में 300 और शिप्रा में 478 प्लॉट होंगे।

एलआईसी का दफ्तर भी होगा

रामगंगानगर आवासीय परियोजना में बसाई जा रही कॉलोनी में एलआईसी का मुख्य कार्यालय भी होगा। एलआईसी ने बरेली विकास प्राधिकरण से चार जगहों पर दफ्तर खोलने के लिए जगह मांगी है। इनमें जिला मुख्यालय रामगंगानगर में होगा। इसके अलावा यहीं एक और दफ्तर खोला जाएगा। वहीं इज्जनगर क्षेत्र और नगर शाखा के लिए भूमि मांगी है। बीडीए वीसी ने बताया कि रामगंगा में उन्हें प्लॉट उपलब्ध कराए जाएंगे और दो अन्य जगहों पर भी बीडीए जमीन उपलब्ध कराएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *