हरियाणा पुलिस ने पहलवान सागर हत्याकांड के एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी प्रवीण उर्फ चोटी ने सुशील पहलवान के साथ सागर धनखड़ की छत्रसाल स्टेडियम दिल्ली में पिटाई की थी।

राज्य ब्यूरो

दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सुशील पहलवान के साथ मिलकर सागर पहलवान की पीट पीटकर हत्या करने के मामले में आरोपी 50 हजार के इनामी बदमाश को बेरी पुलिस ने अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आरोपी की पहचान झज्जर जिले के दहकोरा गांव निवासी प्रवीन उर्फ चोटी के रूप में हुई है।

बुधवार की रात को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रवीन उर्फ चोटी बेरी में किसी से मिलने आ रहा है। बेरी पुलिस थाना प्रबंधक सुंदरपाल के नेत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पूरे मामले पर डीएसपी विक्रांत भूषण भी नजर रख रहे थे। पुलिस ने बेरी कबूलपुर मार्ग पर आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 32 बोर को देसी पिस्तौल व दो कारतूस बरामद किए। आरोपी के खिलाफ बेरी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया।

यह है मामला
आरोपी प्रवीण उर्फ चोटी ने सुशील पहलवान के साथ पहलवान सागर धनखड़ की छत्रसाल स्टेडियम दिल्ली में पिटाई की थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद 4-5 मई को थाना मॉडल टाउन दिल्ली में हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। दिल्ली पुलिस की ओर से इस मामले के आरोपी प्रवीन को पकड़ने के लिए 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था।ये रहे टीम में शामिल
सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार, सहायक उपनिरीक्षक प्रीतम, सहायक उपनिरीक्षक धर्मेंद्र, मुख्य सिपाही प्रदीप, मुख्य सिपाही संदीप व अन्य कर्मचारियों सहित थाना प्रबंधक बेरी उप निरीक्षक सुंदर पाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में थाना मॉडल टाउन दिल्ली क्षेत्र में हुई सागर की हत्या की वारदात का खुलासा किया है। आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मारपीट करके एक युवक की हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी दिल्ली पुलिस का 50 हजार का इनामी बदमाश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *