VSCHAUHAN KI REPORT
सोमवार को ऋषिकेश में “सर्व विकास पार्टी” के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकृष्ण तिवारी का निधन हो गया. पिछले कुछ दिनों से रामकृष्ण तिवारी बीमार चल रहे थे.
बीमारी के चलते सोमवार सुबह रामकृष्ण तिवारी का निधन हो गया. रामकृष्ण तिवारी का जन्म 22 अगस्त 19 सौ 39 में हुआ था. इन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के साथ भी जनता की सेवा के लिए संघर्ष किया. राम किशन तिवारी पिछले कुछ वर्षों से उत्तराखंड कांग्रेश से नाराज थे. जिसके चलते उन्होंने “सर्व विकास पार्टी” अपनी इस नई पार्टी का गठन कर लिया था.
इससे पहले कांग्रेस के सच्चे कार्यकर्ता के रूप में बहुत वर्षों तक उन्होंने कांग्रेश की सेवा की. राम किशन तिवारी का कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में दिग्विजय ,अहमद पटेल, भोला पांडे, प्रमोद रघुवंशी, हरीश रावत स्वर्गीय एनडी तिवारी आदि दिग्गज नेताओं से बहुत अच्छा मिलना जुलना था.
रामकृष्ण तिवारी को कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा इनकी सेवाओं के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी नवाजा गया था.
यहां तक कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पूर्व में जब हरिद्वार संसदीय सीट से सांसद का चुनाव लड़ा था. उनकी जीत में बहुत बड़ी संख्या में वन गुर्जरों को एकत्र किया और उनका जीत का रास्ता आसान कर दिया था.
रामकृष्ण तिवारी ने कांग्रेश के सच्चे कार्यकर्ता के रूप में बहुत दिनों तक सेवा की. अपनी जवानी से लेकर बुढ़ापा आने तक कांग्रेश की सेवा करते रहे. अंत में उत्तराखंड कांग्रेस में कुछ अपने अजीज साथियों से नाराजगी के चलते उन्होंने अपनी नई पार्टी का गठन किया था.
राम किशन तिवारी सच्चे और ईमानदार व्यक्ति थे. पूरे जीवन भर वह अपने परिवार और बच्चों के लिए एक मकान तक नहीं दे पाए. पूरा जीवन किराए के मकान में गुजार दिया. लेकिन तन मन धन से दूसरों की सेवा करते रहे. और जीवन भर संघर्ष करते रहे.