ऋषिकेश से दिल्ली रोडवेज बस सेवा शुरू हो गई है। कोविड कर्फ्यू के चलते सेवा बंद थी। पहले दिन संयुक्त यात्रा रोडवेज बस अड्डे से दिल्ली के लिए चार बसें रवाना हुई.

VSCHAUHAN KI REPORT

ऋषिकेश से दिल्ली  रोडवेज बस सेवा शुरू हो गई है। कोविड कर्फ्यू के चलते सेवा बंद थी। पहले दिन संयुक्त यात्रा रोडवेज बस अड्डे से दिल्ली के लिए चार बसें रवाना हुई और रिस्पांस भी अच्छा मिला। चारधाम यात्रा के प्रवेशद्वार तीर्थनगरी ऋषिकेश से दिल्ली रूट पर सामान्य दिनों में हर रोज 35 बसों का आपरेशन है। मार्च 2021 में कोरोना के फिर से दस्तक देने और अप्रैल में संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ने पर अंतरराज्यीय सीमा बंद कर दी गई। ऋषिकेश से दिल्ली रूट की बसें भी 7 मई को बंद कर दी गई।

जबकि कुछ दिन पहले से देहरादून से दिल्ली के लिए वाया करनाल उत्तराखंड परिवहन निगम की बस सेवा शुरू हो चुकी है.

यूपी, दिल्ली, उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू में धीरे-धीरे ढील मिलने पर ऋषिकेश से दिल्ली रूट की बसों को संचालित करने की मांग उठने लगी। यूपी सीमा में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलने पर बस नहीं चल सकी। हिमाचल सरकार से अनुमति मिलने पर ऋषिकेश रोडवेज डिपो ने दिल्ली रूट की बसें रविवार से वाया करनाल शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि करते हुए स्टेशन अधीक्षक अनुराग पुरोहित ने बताया कि पहले दिन दिल्ली रूट पर 4 बसों में पर्याप्त सवारियां मिली। सोमवार को दूसरे दिन सुबह से दोपहर तक 3 बसें रवाना की गई है रिस्पांस अच्छा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *