रूस में होने वाली वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड के देहरादून में रहने वाले दिनकर पांडे का चयन, सफलता प्राप्त करके देश और प्रदेश का नाम ऊंचा करना चाहते हैं.

वीएस चौहान की रिपोर्ट

उत्तराखंड के देहरादून में रहने वाले दिनकर पांडे का  चयन वर्ल्ड  पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है जो भारत की तरफ से चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं उनके लिए इंडिया टीम की जर्सी भी आ गई है यह चैंपियनशिप रूस के किर्गिस्तान में होनी है

दिनकर पांडे बताते हैं कि मेरी माता जी श्रीमती रश्मि पांडे जो एक हाउसवाइफ है और मेरे पिताजी श्रीमान दीपक पांडे जी जो एक जॉब करते हैं मेरे माता-पिता ने मेरा हर जगह चैंपियनशिप खेलने के लिए प्रोत्साहित किया और  हर तरह से साथ दिया. मुझे किसी चीज की कमी नहीं होने दी । आज मैंने जो कुछ भी हासिल किया है वह सब मेरे माता पिता का आशीर्वाद है जो भी हासिल किया है वह सब उन दोनों के सहयोग से किया है ।

 

मैंने 2015 से जिम  जाना शुरू किया था जब मैं दसवीं क्लास में था । 2016 में मेरा पहला चैंपियनशिप उत्तराखंड पावर लिफ्टिंग फेडरेशन से खेली गई जिसके (सीईओ श्याम सिंह राणा) जी है जो एक वर्ल्ड मेडलिस्ट है उन्होंने मुझे इस में आगे बढ़ने में बहुत सहायता की और उनकी सहायता से मैंने कई स्टेट डिस्ट्रिक्ट और नेशनल चैंपियनशिप जीते.

साथ ही स्ट्रांग मैन कॉरपोरेशन के जनरल सेक्रेटरी अर्जुन गुलाटी जी ने मेरा बहुत साथ दिया. जिनके मदद से मैंने कई स्ट्रांग मैन के किताब जीते अपने परिवार और अपने कोच अर्जुन गुलाटी जी की मदद से मैं इतनी सफलता मिली और इस खेल में आगे बढ़ पाया हूं. और इस साल में वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए जा रहा हूं ।

दिनकर पांडे  बताते हैं कि मेरे माता पिता, मेरा परिवार, मेरे दोस्त और मेरे कोच उन सभी का धन्यवाद कि उन उनके आशीर्वाद और दुआओं  से आज में आगे बढ़ पाया हूं. और उनको  उम्मीद है वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी उनको सफलता मिलेगी. वह चैंपियनशिप में सफलता प्राप्त करके अपने प्रदेश और देश का नाम रोशन करना चाहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *