सोमवार सुबह को इजरायल की तरफ से लगातार 10 मिनट तक बमबारी की गई है. जानाकारी के मुताबिक इजराइल के लड़ाकू विमान ने गाजा सिटी के अलग अलग स्थानों पर सीरीज में भारी एयरस्ट्राइक की है.

वीएस चौहान की रिपोर्ट

2 देशों के राजाओं की अपने सम्मान और नाक की लड़ाई होती है. लेकिन उसका खामियाजा उन देशों की जनता को भुगतना पड़ता है. उन देशों में रहने वाली जनता के घर तबाह हो जाते हैं. परिवार के लोग बिछड़ जाते हैं. इसलिए युद्ध हमेशा घातक होता है. जो दर्द देकर जाता है युद्ध नहीं होना चाहिए.

जानाकारी के मुताबिक इजराइल के लड़ाकू विमान ने गाजा सिटी के अलग अलग स्थानों पर सीरीज में भारी एयरस्ट्राइक की है. सोमवार सुबह को शहर के उत्तरी हिस्से से लेकर दक्षिणी हिस्से तक लगातार दस मिनट तक बमबारी होती रही है.

इजराइली लड़ाकू विमानों ने गाजा सिटी पर एक बार फिर से बमबारी की है. सोमवार सुबह को इजरायल की तरफ से लगातार 10 मिनट तक बमबारी की गई है. जानाकारी के मुताबिक इजराइल के लड़ाकू विमान ने गाजा सिटी के अलग अलग स्थानों पर सीरीज में भारी एयरस्ट्राइक की है. सोमवार सुबह को शहर के उत्तरी हिस्से से लेकर दक्षिणी हिस्से तक लगातार दस मिनट तक बमबारी होती रही है. यह एयरस्ट्राइक 24 घंटे पहले की गई बमबारी से भी भारी बताई जा रही है जिसमें 42 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई थी.

हालांकि इजराइल डिफेंस फोर्स ने अपने बयान में कहा है कि IDF फाइटर जेट्स गाजा पट्टी में स्थित आतंकी ठिकानों को ही टारगेट कर रहा है. इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी हिंसक संघर्ष के दौरान गाजा पट्टी पर इजरायल ने रविवार तड़के भी बमबारी की थी. इन हवाई हमलों में 42 फिलिस्तीनियों के मारे जाने और दर्जनों के घायल होने की खबर मिली थी. हमले में करीब तीन रिहायशी बिल्डिंग ध्वस्त हो गई.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, हमास प्रमुख येह्या अल-सिनवार के घर को भी निशाना बनाया गया. इजरायल के युद्धक विमानों ने रविवार को गाजा सिटी के अहम हिस्से में कई इमारतों को निशाना बनाया. हवाई हमलों से सड़कें, बिल्डिंग आदि क्षतिग्रस्त हो गईं. हमले में करीब 40 लोग मारे गए, जिनमें बच्चे और महिलाएं शामिल हैं. अभी दर्जनों लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कहा जा रहा है कि इजरायल ने हाल के दिनों में हमास को बड़ा नुकसान पहुंचाने के लिए हमले तेज कर दिए हैं, क्योंकि संघर्ष विराम के प्रयास तेज हो गए हैं. तनाव को कम करने की कोशिश के लिए एक अमेरिकी राजनयिक इस क्षेत्र में है और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी इस पर बैठक की है.

गौरतलब है कि इजरायल और फिलिस्तीन के बीच बीते 7 दिन से लड़ाई जा रही है, जिसमें हमास से इजरायल की सीधे तौर पर लड़ाई हो रही री है. 2014 के गाजा युद्ध के बाद से 2021 में सबसे खराब हालात हैं. न्यूज एजेंसी के अनुसार, गाजा में कम से कम 145 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई, जिसमें 41 बच्चे और 23 महिलाएं शामिल हैं. वहीं आठ इजरायली भी मारे गए हैं, जिसमें एक बच्चा भी शामिल है.

बता दें कि हमास और अन्य आतंकवादी समूहों ने सोमवार से इजरायल में लगभग 2,900 रॉकेट दागे हैं. जवाबी एक्शन में इजरायल ने हमास को भारी नुकसान पहुंचाया है. अभी भी लड़ाई जारी है. इजरायल की ओर से भी हवाई हमले जारी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *