देहरादून में रायपुर स्थित कोविड केयर सेंटर को लेकर पिछले कई दिनों से कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और रायपुर विधायक उमेश शर्मा के बीच चल रहा शीतयुद्ध गुरुवार को सतह पर आ गया।

वीएस चौहान की रिपोर्ट

देहरादून रायपुर राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम मैं  kovid  कॉविड सेंटर को लेकर  बीजेपी के  मंत्री और विधायक के बीच  भले ही बयानबाजी हो रही हो.  लेकिन सच तो यह है कि  रायपुर  कॉविड सेंटर से  काफी मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा रहे हैं  अगर अगर शहर में किसी  को कॉविड मरीज को अस्पताल में बेड ,ऑक्सीजन नहीं उपलब्ध हो पा रही है तो रायपुर के कोबिढ़ सेंटर में आसानी से  कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध हो रही है वहां का स्टाफ भी  कोरोना संक्रमित मरीजों की अच्छे से देखभाल कर रहा है ऐसे कई मरीज हैं जो वहां से ठीक होकर अपने घर वापस पहुंचे हैं

देहरादून में रायपुर स्थित कोविड केयर सेंटर को लेकर पिछले कई दिनों से कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और रायपुर विधायक उमेश शर्मा के बीच चल रहा शीतयुद्ध गुरुवार को सतह पर आ गया। सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री ने उसकी उपयोगिता पर सवाल उठाते हुए सरकारी धन की बर्बादी के आरोप लगाए।उन्होंने कहा कि वहां आईसीयू है ही नहीं।

इस पर विधायक उमेश शर्मा ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि मंत्री बिना देखे बोल रहे हैं। आईसीयू में 14 मरीज भर्ती हैं। खुद मुख्यमंत्री भी आईसीयू का निरीक्षण करके गए हैं।

गुरुवार को सेंटर का निरीक्षण करते हुए जिले में कोविड के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने यह बात कही है कि रायपुर स्थित कोविड केयर सेंटर में सरकारी धन की बर्बादी की जा रही है। अधिकारी गलत जानकारी देकर भ्रम फैला रहे हैं। अधिकारियों को ये तक पता नहीं है कि यहां कितने आईसीयू और ऑक्सीजन बेड हैं। उन्होंने कहा कि वह सरकारी धन के दुरुपयोग और अधिकारियों की लापरवाही की रिपोर्ट तैयार कर मुख्यमंत्री को सौंपेंगे। प्रभारी मंत्री जोशी ने कहा कि सर्वे चौक स्थित तीलू रौतेली कोविड केयर सेंटर में 128 बेड की व्यवस्था है। वहां केवल चार मरीज भर्ती हैं। रायपुर में 350 बेड उपलब्ध हैं, जिनमें केवल 20 लोग भर्ती हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकारी धन की बर्बादी है। उन्होंने कहा कि दोनों जगह के मरीजों को एक जगह शिफ्ट किया जाए। जोशी ने कहा कि अधिकारी लोगों के स्वास्थ्य को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं हैं।

सीएमओ डा. अनूप डिमरी को फटकार लगाते हुए उन्होंने कहा कि आईसीयू और ऑक्सीजन बेड को लेकर झूठ बोला जा रहा है। बेड तो कोई भी लगा सकता है, लेकिन महामारी को देखते हुए अभी ऑक्सीजन सिलिंडर और आईसीयू उपकरण की जरूरत है। इस दौरान अन्य विधायकों ने भी सीएमओ की लचर कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। इस दौरान रायपुर विधायक उमेश शर्मा, राजपुर विधायक खजानदास, धर्मपुर विधायक विनोद चमोली, एडीएम वीर सिंह बुदियाल, उप नगर आयुक्त मोहन सिंह बर्निया समेत अन्य मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *