वीएस चौहान के रिपोर्ट
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण खतरनाक होता जा रहा है। कुछ दिन पहले ही सरकार ने बड़ा फैसला लिया था। देहरादून जिले में हर शनिवार और रविवार साप्ताहिक कर्फ्यू लागू रहेगा। इस दौरान सख्ती रहेगी। दरअसल देहरादून में कोरोना के मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके अलावा उत्तराखंड के बाकी 12 जिलों में अप्रैल के हर रविवार को साप्ताहिक कर्फ्यू लागू रहेगा। सप्ताहिक कर्फ्यू में इन गतिविधियों को छूट प्रदान की जाएगी। मालवाहक वाहनों की यात्रा और उतार-चढ़ाव में कार्यरत व्यक्तियों हेतु छूट रहेगी। बस ,ट्रेन और हवाई जहाज से उतरने के बाद अपने गंतव्य के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए छूट रहेगी। यदि आप आवश्यक काम सेेेे बाहर निकल रहे, तो आप आ जा सकेंगे .
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में शनिवार और रविवार को पब्लिक कर्फ्यू रहेगा। दून नगर निगम और छावनी क्षेत्रों में इस दौरान आवाजाही और बाजार खुलने पर प्रतिबंध रहेगा। इमरजेंसी होने पर ही लोगों को घरों से बाहर निकलने की छूट दी गई है। देहरादून में कोरोना तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है। ऐसे में शहरी क्षेत्र में अभी सप्ताह में शनिवार और रविवार का पब्लिक कर्फ्यू तय किया गया है। जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस दौरान कर्फ्यू से जुड़े नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए एसडीएम अपने-अपने सर्किल के सीओ से समनव्य बनाकर कार्रवाई करेंगे। वहीं राजस्व विभाग अन्य अधिकारी गश्त पर रहेंगे। पुलिस बैरियर बनाकर अनावश्यक निकलने वाले लोगों के चालान करेंगे।
पब्लिक कर्फ्यू में रेस्टोरेंट बंद रहेंगे। हालांकि, वह किचन खोलकर ऑनलाइन डिलीवरी कर सकेंगे। इसकी छूट कर्फ्यू के आदेश में दी गई है।पब्लिक कर्फ्यू है। इसमें आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग अपनी पहचान दिखाकर आवाजाही कर सकेंगे।