आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर  ने एकतरफा अंदाज में राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से हराया .

खेल संवाददाता

आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर  ने एकतरफा अंदाज में राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से पटखनी दी. पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान की टीम नौ विकेट पर 177 रन ही बना सकी. इस लक्ष्य को आरसीबी ने 15 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. उसके बल्लेबाजों के साथ ही गेंदबाजों ने भी मैच में जबरस्त खेल दिखाया. मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल को तीन-तीन विकेट मिले. सिराज ने जहां पारी की शुरुआत में राजस्थान को झटके दिए तो हर्षल ने आखिरी ओवरों में विरोधी टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया. इस दौरान एक समय आरसीबी ने लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट लिए लेकिन फिर भी किसी गेंदबाज की हैट्रिक नहीं हुई. ऐसा क्यों हुआ? दरअसल ये तीन विकेट दो अलग-अलग गेंदबाजों की गेंदों पर गिरे थे.

राजस्थान की पारी का 19वां ओवर मोहम्मद सिराज ने डाला. इसकी आखिरी गेंद पर सिराज ने राहुल तेवतिया को आउट कर दिया. उनकी गेंद शॉर्ट पिच रही जिस पर तेवतिया ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की. वे डीप मिडविकेट पर लपके गए. तेवतिया ने 23 गेंद में चार चौकौं और दो छक्कों से 40 रन की पारी खेली. आखिरी ओवर हर्षल पटेल ने किया. उन्होंने पहली ही गेंद पर क्रिस मौरिस को आउट कर दिया. ऑफ स्टंप की लाइन पर गिरी फुल टॉस गेंद को मौरिस ने रैंप शॉट लगाना चाहा लेकिन वे गेंद को अधिकतम शॉर्ट फाइन लेग तक पहुंचा सके. यहां पर युजवेंद्र चहल ने गेंद को लपक लिया. मौरिस ने सात गेंद में 10 रन बनाए.

फिर अगली गेंद पर चेतन साकरिया आउट हो गए. ऑफ साइड के बाहर धीमी गति की गेंद पर साकरिया ने बल्ला चलाया. गेंद हवा में काफी ऊपर गई. इसे एबी डिविलियर्स ने लपक लिया. इस तरह लगातार तीन गेंद में तीन विकेट गिर गए और टीम हैट्रिक बन गई.

साथ ही हर्षल पटेल खुद भी हैट्रिक पर आ गए. उन्होंने दो गेंदों में दो विकेट ले लिए थे. लेकिन श्रेयस गोपाल ने उनकी हैट्रिक नहीं बनने दी. उन्होंने 20वें ओवर की तीसरी गेंद को आसानी से डॉट खेल लिया. हर्षल इस टूर्नामेंट में दूसरी बार हैट्रिक बनाने से दूर रह गए. राजस्थान ने नौ विकेट पर 177 रन के साथ पारी समाप्त की. उसके लिए शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 46 रन की पारी खेली. इस पारी में 32 गेंद में पांच चौके और दो छक्के उन्होंने लगाए. आरसीबी के लिए मोहम्मद सिराज ने 27 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि हर्षल पटेल ने अंतिम ओवर में दो विकेट से कुल तीन विकेट हासिल किए. काइल जैमीसन, केन रिचर्डसन और वाशिंगटन सुंदर को एक- एक विकेट मिला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *