वीएस चौहान की रिपोर्ट
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से हालात बदतर होते जा रहे हैं. उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि संक्रमण की पहली वेव में 1900 पुलिस कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गये थे. उन्होंने बताया कि, हमारे पुलिस बल के 25 हजार लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. प्रदेश के मुखिया ने जानकारी देते हुये कहा कि, संक्रमण की दूसरी लहर में 300 पुलिस कर्मी अबतक कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.
वहीं दूसरी तरफ, कोरोना वायरस संक्रमण की बेकाबू होती दूसरी लहर के मद्देनजर उत्तराखंड सरकार ने गुरुवार से सभी ऑफिस को अगले तीन दिन के लिए बंद रखने का निर्णय किया है. इससे पहले प्रदेश भर में कोविड-19 के 3,998 नए मरीज सामने आए और 19 अन्य की मृत्यु हो गई. मुख्य सचिव ओम प्रकाश के संक्रमित होने की पुष्टि के एक दिन बाद उनके प्रमुख निजी सचिव एमएल उनियाल ने बताया कि मुख्य सचिव ने पिछले दस दिन में उनके संपर्क में आए अधिकारियों और कर्मचारियों से अपनी जांच कराने का अनुरोध किया है.